Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar1858094
photoDetails0hindi

Sona Singh News: सलवार सूट में 'सनसनी' बनीं सोना सिंह, इन तस्वीरों ने चुराया फैन्स का नींद

भोजपुरी सिंगर सोना सिंह दिनों सोशल मीडिया पर सनसनी बनी हुई हैं. सोना सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह भोजपुरी म्यूजिक जगत में फीमेल सिंगर में सबसे बहतरीन सिंगर हैं. सोना सिंह की लाल सूट सलवार में कुछ तस्वीरों इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

1/7

भोजपुरी सिंगर सोना सिंह दिनों सोशल मीडिया पर सनसनी बनी हुई हैं. 

2/7

भोजपुरी सिनेमा जगत में सोना सिंह ने खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के साथ भी कई गानों में अपनी आवाज दी है.

3/7

सूट सलवार में भोजपुरी सिंगर सोना सिंह फैन्स के दिलों पर कहर ढा रही हैं. फैन्स की इनके प्रति इननी दिवानगी है कि वह हर फोटो को खूब लाइक और शेयर करते हैं.

4/7

सोना सिंह के देवी गीत से लेकर लोकगीत तक में धमाल मचाया है. उनके गानों के फैन्स का खूब प्यार मिलता है.

5/7

सोना सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह भोजपुरी म्यूजिक जगत में फीमेल सिंगर में सबसे बहतरीन सिंगर हैं.

6/7

 इन तस्वीरों में भोजपुरी एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं.

7/7

सोना सिंह की लाल सूट सलवार में कुछ तस्वीरों इंटरनेट पर वायरल हो रही है.