Trending Photos
मुंगेर:Bihar News: बिहार सरकार राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को लगातार सुधारने में लगी हुई है. कोरोना महामारी के समय बिहार में एंबुलेंस की कमी देखी गई थी. राज्य में एंबुलेंस नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसके बाद राज्य सरकार ने पूरे बिहार में एंबुलेंस की संख्या बढ़ा रही है. इसी कड़ी में आज मुंगेर में चार बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
जिले में 10 एंबुलेंस
बुधवार को डीएम नवीन कुमार ने अपने आवास से जिले में चार बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर एसडीओ खुशबू गुप्ता, डीडीसी संजय कुमार, सिविल सर्जन डा. पीएम सहाय आदि मौजूद थे. डीएम नवीन कुमार ने बताया कि आज चार बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाया गया है. इस प्रकार जिले में अब कुल 10 एंबुलेंस हो गए हैं. जबकि अगले 10 से 15 दिनों में जिले को छह और एंबुलेंस मिल जाएगा. इससे जिले में एंबुलेंस की कमी दूर हो जाएगी. इससे प्रत्येक पीएचसी में कम से कम तीन एंबुलेंस उपलब्ध हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: रंगदारी नहीं मिलने पर जेसीबी मशीन से दीवार तोड़ी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
42 प्रकार के उपकरण उपलब्ध
डीएम ने आगे बताया कि इस बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में कुल 42 प्रकार के उपकरण उपलब्ध हैं. जिसमें स्कूप स्ट्रेचर, इको एयर स्पलिंट, सर्वाइकल अपर स्पाइनल इमोबिलाइजेशन डिवाइस, एक्सटेंडेड अपर स्पाइनल इमोबिलाइजेशन एक्सट्रिकेशन डिवाइस, स्टेनरी आक्सीजन, पोर्टेबल ऑक्सीजन, मैनुअल बीपी मॉनिटर, आक्सीमीटर, स्टेथोस्कोप, थर्मामीटर, डिवाइस ऑफ ब्लड शुगर डिटरमिनेशन, डायग्नोस्टिक लाईट, इंफ्यूजन सॉल्यूशन आदि उपकरण शामिल हैं. इससे ग्रामीण इलाके में हम अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचा पाएंगे. वहीं डीपीएम नसीम रजी ने बताया कि बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का प्रयोग जिले के अंदर ही रोगियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने में किया जाएगा. इसके अलावा एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का प्रयोग जिले के गंभीर मरीजों को पटना सहित अन्य हायर सेंटर पहुंचाने के लिए किया जाएगा.