Bihar: लखीसराय में दिल्ली पुलिस की रेड, नोट डबलर का झांसा देकर रुपए ठगने वाला गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
Advertisement

Bihar: लखीसराय में दिल्ली पुलिस की रेड, नोट डबलर का झांसा देकर रुपए ठगने वाला गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Bihar Crime: लखीसराय में अंतरराज्यीय नोट डबलर गिरोह की तलाश में दिल्ली पुलिस की टीम ने छापेमारी की है. लखीसराय के कबैया इलाके में देर रात तक दिल्ली पुलिस की छापेमारी चली है.

Bihar: लखीसराय में दिल्ली पुलिस की रेड, नोट डबलर का झांसा देकर रुपए ठगने वाला गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

लखीसरायः बिहार के लखीसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां अंतरराज्यीय नोट डबलर गिरोह की तलाश में दिल्ली पुलिस की टीम ने छापेमारी की है. लखीसराय के कबैया इलाके में देर रात तक दिल्ली पुलिस की छापेमारी चली है.

लखीसराय एएसपी रौशन कुमार की मौजूदगी में दिल्ली पुलिस ने यह छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान अंतरराज्यीय नोट डबलर सतीश राम को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने सतीश राम के घर से पासबुक, ब्लैंक चेक, कई महत्वपूर्ण कागजात भी बरामद किया है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के शाहबाद डेयरी थाने में सतीश राम और एक अन्य के खिलाफ 22 लाख के ठगी का मामला दर्ज किया गया था. दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर दामोदर ने बताया था कि गिरफ्तार संतीश राम अंतरराज्यीय नोट डबलर है.

दिल्ली के एक व्यवसायी को रूपये तीन गुणा करने के नाम पर लखीसराय बुलाया और 22 लाख रुपए की ठगी कर ली. जिसके बाद शाहबाद डेयरी थाने में दो व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया. गिरफ्तार सतीश राम नाम बदलकर नोट डबलिंग का काम कर रहा था, लेकिन पुलिस के तकनीकी अनुसंधान में यह बात सामने आई की नोट डबलर लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें- Banka Crime News: लड़की के साथ जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या, युवती को जबरन साथ ले गए बदमाश

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार मास्टरमाइंड सतीश राम से पूछताछ कर अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में जुटी है. पुलिस की माने तो कबैया थाना क्षेत्र इलाके में बड़े लेवल पर नोट डबलर गिरोह के सदस्य मौजूद हैं जो बड़े व्यवसायी को रूपए तीन गुणा करने का लालच देकर उसे अपने जाल में फंसाते हैं.
इनपुट- राज किशोर मधुकर

यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2023: पटना में अभी तक 4 घाट खतरनाक घोषित, इस बार एक फीट कम रहेगा पानी, छठ तैयारियों का अपडेट

Trending news