Bihar Crime: मुंगेर में विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पिता के बयान पर दर्ज हुआ केस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2018993

Bihar Crime: मुंगेर में विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पिता के बयान पर दर्ज हुआ केस

Bihar Crime: बिहार के मुंगेर के तारापुर थाना क्षेत्र स्थित महेशपुर गांव में ससुराल वालों ने विवाहित कोमल कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी. पिता ब्रहमदेव दास ने थाने में केस दर्ज कराया है. 

Bihar Crime: मुंगेर में विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पिता के बयान पर दर्ज हुआ केस

मुंगेर: बिहार के मुंगेर के तारापुर थाना क्षेत्र स्थित महेशपुर गांव में ससुराल वालों ने विवाहित कोमल कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी. पिता ब्रहमदेव दास ने थाने में केस दर्ज कराया है. मायके वालों को गांव के ही किसी व्यक्ति ने फोन पर कोमल को गला दबाकर हत्या किए जाने की सूचना दी. कोमल के माता-पिता, भाई व अन्य स्वजन तारापुर पुलिस को मामले से अवगत कराया. 

ससुराल के लोग घर छोड़ फरार
थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. ससुराल में कोमल की सास सुमंत्रा देवी मिली. पुलिस के आने से पहले ससुराल के अन्य लोग फरार हो गए. भाई ने किसी भी प्रकार के दान दहेज मांगे जाने की बात से इंकार किया है. 

दो साल पहले हुई थी दोनों की शादी
भाई ने बताया कि शादी दो वर्ष पहले हुई थी, किसी प्रकार का झगड़ा झंझट नहीं था. भाभी ललिता देवी ने बताया कि मंगलवार को कई बार कोमल से बात हुई थी, दो बजे आखिरी बार फोन से बात हुई थी. पति के साथ नोकझोंक की बात कोमल ने भाभी को बताई थी. कुछ देर बाद भाभी ने कोमल को फोन मिलाया तो उसकी ननद ने फोन रिसीव किया और कोमल के पेट में दर्द होने की बात कहीं. 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जानकारी के अनुसार, कोमल इंटर पास थी और बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए आवेदन की थी. भाभी ललिता ने बताया कि पति मांसाहारी था और कोमल शाकाहारी थी. वह मांस वाले बर्तन को धोना नहीं चाहती थी. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया से मामला हत्या का लग रहा है, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.  

इनपुट- प्रशांत कुमार

 

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार को बड़ा झटका, ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को संयोजक तो अरविंद केजरीवाल ने पीएम उम्मीदवार बनाने की पैरवी की

Trending news