राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है. जिसको लेकर उत्पाद पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, बिक्री और पीने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
Trending Photos
लखीसराय : पूरे बिहार में आए दिन जहां शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे है . तो दूसरी तरफ शराब तस्करी व सेवन करने वालों के खिलाफ लखीसराय उत्पाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है. इसके तहत अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है .
स्पेशल ड्राइव में लखीसराय मुंगेर और जमुई की टीमें शामिल
पुलिस द्वारा अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, बिक्री और पीने वालों के खिलाफ चलाये गए इस अभियान के कारण हड़कंप मचा हुआ है. स्पेशल ड्राइव में लखीसराय के अलावा मुंगेर और जमुई जिले की टीम शामिल है . विशेष अभियान में शामिल लोगों में जोगमेला, खगौर, पचना रोड़, किऊल बस्ती, गढ़ी विशनपुर, इंग्लिश, बड़ी दरगाह से लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार लोगों में 42 पियक्कड़ और 9 शराब धंधेबाज शामिल
उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर सहाय ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में 42 पियक्कड़ और 9 शराब धंधेबाज शामिल है. जिसमे पांच महिलाएं भी शामिल है. साथ हीं 20 लीटर अवैध देशी शराब और किन्वित ताड़ी बरामद किया गया है. फिलहाल उत्पाद पुलिस आगे की कार्रवाई मे जूटी है. अधीक्षक ने यह भी बताया कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है. जिसको लेकर उत्पाद पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, बिक्री और पीने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
मद्य निषेध उत्पाद कानून
बिहार मद्य निषेध उत्पाद कानून-2016 में शराब पीते पकड़े जाने पर पांच से 10 साल की सजा का प्रावधान है. बेल भी नहीं. होटल या प्रतिष्ठान भी सील नहीं होगा: अब अगर किसी होटल या प्रतिष्ठान में शराब पीते कोई पकड़ा गया तो अब पूरे परिसर की बजाए सिर्फ उसी कमरे को सील किया जाएगा जिसमें शराब मिलेगी.
यह भी पढ़ें : बेगूसराय के उत्पाद पुलिस ने शराब बेचने एवं पिलाने के मामले में पांच को किया गिरफ्तार