Begusarai Chunav Result 2024: CPIM के उम्मीदवार अवधेश राय 596 वोट से आगे, गिरिराज सिंह को प्राप्त हुए 108108 वोट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2276162

Begusarai Chunav Result 2024: CPIM के उम्मीदवार अवधेश राय 596 वोट से आगे, गिरिराज सिंह को प्राप्त हुए 108108 वोट

Begusarai Chunav Result 2024: बेगूसराय में सीपीआई के उम्मीदवार अवधेश राय को 108704 वोट प्राप्त हुई. बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह को 108108 वोट प्राप्त हुआ. बता दें कि सीपीआई के उम्मीदवार अवधेश राय 596 वोट से आगे चल रहे है.

बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र
Begusarai Lok Sabha Chunav Result 2024: Begusarai Chunav Result 2024: बेगूसराय में सीपीआई के उम्मीदवार अवधेश राय को 108704 वोट प्राप्त हुई. बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह को 108108 वोट प्राप्त हुआ. बता दें कि सीपीआई के उम्मीदवार अवधेश राय 596 वोट से आगे चल रहे है. बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र भूमिहार जाति का गढ़ माना जाता है. देश की आजादी के बाद से इस लोकसभान क्षेत्र में जीतने वाला हर उम्मीदवार साल 2009 को छोड़कर भूमिहार समुदाय से जीता है. इसका इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस सीट पर भूमिहार का दबदबा कैसे है. दरअसल, पिछले 10 में से 9 बार भूमिहार जाति से ही चुना गया है. 
 
किसी समय में बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय माना जाता था. यहां कारखानों की मौजूदगी के वजह से सियासत भी खूब हावी रही है. यहां पर ट्रेड यूनियनों का बहुत प्रभाव था. इस क्षेत्र में वामदलों की अच्छी पकड़ है. मगर, धीरे-धीरे कारखानों की हालत खराब होती चली गई और वामदल कमजोर होता चला गया. बेगूसराय में आखिरी बार सीपीआई ने 1967 में जीत दर्ज की थी. इसके बावजूद सीपीआई यहां चुनावी मुकाबले में बनी रहती है.
 
सीपीआई यहां से 1967 के बाद से 3 बार दूसरे या तीसरे स्थान पर रही है. साल 2009 में भी सीपीआई का प्रत्याशी दूसरे स्थान पर था.  साल 2014 के चुनाव में 2 लाख वोट मिले थे. साल 2004 और 2009 में बेगूसराय से जदयू ने जीत दर्ज की थी. यहां आपको यह जान लेना चाहिए कि तब वह एनडीए का हिस्सा थी. साल 2014 में जदयू एनडीए से अलग हो गई और बीजेपी ने इस सीट पर जीत दर्ज की.
 
लोकसभा चुनाव 2019 में कन्हैया कुमार ने सीपीआई से चुनाव लड़ा था. बीजेपी के गिरिराज सिंह ने कन्हैया कुमार को हराया था. बेगूसराय में 19 लाख मतदाता में ऊंची जाति के भूमिहारों की संख्या करीब 19 प्रतिशत है. दूसरे नंबर पर 15 फीसदी मुसलमान मतदाता हैं. यादव 12 फीसदी हैं. कुर्मी वोटर 7 फीसदी है. 
 
साल 2019 का का रिजल्ट
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के गिरिराज सिंह को 6,92,193 वोट मिले थे. वहीं, सीपीआई के कन्हैया कुमार को 2,69,976 वोट मिले थे. जबकि, राजद के तनवीर हसन को 1,98,233 वोट मिले थे.    
 
2024 में लोकसभा प्रत्याशी
बीजेपी: गिरिराज सिंह
भाकपा: अबधेश कुमार रॉय
बसपा: एडवोकेट चंदन कुमार दास
आईएनडी: अरुण कुमार
आईएनडी: इंद्रजीत कुमार रॉय
आईएनडी: मोहम्मद शाहनवाज हसन
अखिल भारतीय परिवार पार्टी: राज कुमार साह
राष्ट्रीय जनसम्भावना पार्टी: रजनीश कुमार मुखिया
कर्पूरी जनता दल: राम बदन राय
एसयूसीआई(सी): रामुद्गर
नोटा: NOTA
 
 
अब बात करें कि इस बार बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में कितना वोट पड़ा है. बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में कुल 2196089 वोटर्स हैं. 1289076 वोटर्स ने अपना वोट दिया यानी इस सीट पर 58.70 फीसदी मतदान हुआ है.

Trending news