Begusarai News: घटना तेयाय थाना क्षेत्र काजीरसलपुर गांव की है. दरवाजा लगाने की रस्म के दौरान कुछ ऐसा होता है कि दुल्हन शादी से इनकार कर देती है.
Trending Photos
Begusarai News: 'आये हम बराती बारात लेके, जाएंगे दुल्हन को अपने साथ लेके...' ये गाना अक्सर हर शादी में बजता है. हालांकि, बेगूसराय से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें दूल्हे ने ऐसी हरकत कर दी जिससे दुल्हन काफी नाराज हो गई और दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं सभी बारातियों को बंधक बना लिया गया. बताया जा रहा है कि जब दूल्हे राजा नशे में धूत होकर लड़खड़ाने लगे. दूल्हे राजा सहित बाराती मंडप पर ही बंधक बना लिया. इस बात को लेकर गांव में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. पूरा मामला तेयाय थाना क्षेत्र के काजी रसलपुर गांव की है.
अब लोगों के मुंह से तमाम तरह की बातें सामने आ रहे हैं. एक तरफ जहां लोग लड़की पक्ष के हिम्मत की दाद दे रहे हैं, तो वहीं बिहार की शराबबंदी पर भी सवाल उठा रहे हैं. घटना तेयाय थाना क्षेत्र काजीरसलपुर गांव की है. जहां शादी का जश्न हो रहा था. लड़की का रीति रिवाज से विधान हो रहा था, इसी दौरान काजीरसलपुर से बारात आती है और गाजे बाजे के साथ नाच गाना शुरू होती है. दरवाजा लगाने की रस्म की जा रही थी, वहीं देव स्थान में दुल्हे राजा को गोर लगाने के लिए ले जाया गया. जहां दुल्हे राजा लड़खड़ाने लगे. जिसकी खबर लोगों को कानों-कान लगी और चर्चा होने लगी. बताया जा रहा है कि घर की महिला लड़का परिछण के लिए आगे बढ़ ही रही थी, तभी नशे मे दुल्हे राजा स्टेज से गिर परे.
ये भी पढ़ें- बच्ची जिंदा चाहिए तो मुर्गी फार्म पर... बेटी का अपहरण कर उसके सामने मां से रेप
उसके बाद लोगों में काना-फूसी शुरू हो गयी और नशेडी दुल्हा से शादी करने से परिजन इनकार कर दिए. लोगो ने बारात को बंधक बना कर रखा जहा रात भर ड्रामा होते रहा ,और लोगो ने दुल्हे और दुल्हे के पिता से उपहार के रूप मे दिये रुपये की मांग करने लगे और शराबी दुल्हे को परिजन के साथ बंधक बना कर रखा.लड़की के पिता प्रदेश मे कमाकर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करता है और बेटी की शादी को लेकर महाजन से कर्ज लेकर शादी की विधि व्यवस्था किया था. लेकिन सभी फीका रह गया .काजीरसलपुर निवासी बबलू महतो की पुत्री की शादी रविवार को दनियालपुर निवासी अर्जुन महतो के पुत्र भुल्ला के साथ तय हुआ था जहा बारात दरवाज़े पर पहुंची थी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!