बेगूसराय में गंगा स्नान के दौरान नदी में डूबने से चाची और भतीजे की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2507535

बेगूसराय में गंगा स्नान के दौरान नदी में डूबने से चाची और भतीजे की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Begusarai News: साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और गोताखोरों के प्रयास से दोनों शवों को बाहर निकाला गया. अब मामले की पूरी जांच की जा रही है.

बेगूसराय में गंगा स्नान के दौरान नदी में डूबने से चाची और भतीजे की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय: बेगूसराय में गंगा नदी में डूबने से चाची और भतीजे की मौत हो गई. यह घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गंगा घाट के पास सुबह करीब 10 बजे हुई. जानकारी के अनुसार मल्हीपुर निवासी रुदल रजक की पत्नी 35 वर्षीय पुतुल देवी और हरीलाल रजक का 28 वर्षीय पुत्र करण राज गंगा में स्नान करने के दौरान डूब गए.

जानकारी के लिए बता दें कि घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई और मौजूद लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी. परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस एवं प्रशासन को बुलाया. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने दोनों की तलाश शुरू की, लेकिन काफी समय तक उनका कुछ पता नहीं चला. बाद में गोताखोरों ने मल्हीपुर और छर्रा पट्टी के बीच गंगा नदी से दोनों का शव शाम के समय बरामद किया.

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है. इस घटना के बाद दोनों मृतक परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है. साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और गोताखोरों के प्रयास से दोनों शवों को बाहर निकाला गया है. अब मामले की जांच की जा रही है.

इनपुट-राजीव कुमार

ये भी पढ़िए-  पटना मेट्रो हादसे में घायल तीसरे मजदूर की मौत, 11 दिन बाद भी नहीं आई जांच रिपोर्ट

Trending news