Thunderstorm In Banka: बांका में आकाशीय बिजली गिरे से छत के नीचे छिपे 7 बच्चे ठनका की चपेत में आ गए. जानकारी के अनुसार, बीते दिन शाम 5 बजे बारिश होने लगी और अचानक पेड़ पर ठनका गिरा और पेड़ कई टुकड़ों में बंट गया.
Trending Photos
बांका: Thunderstorm In Banka: बिहार के बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के कटहरा गांव में बारिश से बचने के लिए छत के नीचे छिपे सात बच्चे ठनका की चपेट में आने से बेहोश हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि शाम 5 बजे अचानक छिटपुट बारिश होने लगी. कटहरा गांव में कुछ बच्चे खेल रहे थे. बारिश शुरू होते ही सभी बच्चे पानी से बचने के लिए एक झोपड़ी के नीचे जाकर छिप गए. झोपड़ी के सामने गम्हार का पेड़ लगा था.
बच्चों की हुआ पहचान
अचानक पेड़ पर ठनका गिरा और पेड़ कई टुकड़ों में बंट गया. जिसके वजह से ठनका की चपेट में आने से कटहरा गांव के बिशुनदेव राय की पुत्री कुमकुम कुमारी (14), रोशन राय के पुत्र गुलशन राय (10), हिमांशु कुमार (8), संजीव महतो के पुत्र अनीश राज (12), जबकि नवटोलिया गांव के पंकज महतो के पुत्र आकाश कुमार (14) और धर्मेंद्र महतो के पुत्र कार्तिक कुमार (14) एवं अमरेश कुमार (10) बेहोश हो गए.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सरकारी बंगले से सामान ले जाने के आरोपों पर भड़के तेजस्वी, कहा- 'मेरी छवि धूमिल करना चाहती BJP'
एक बच्चा वज्रपात से झुलसा
झोपड़ी में सभी बच्चों के बेहोश होने की खबर मिलते ही गांव के लोग वहां पहुंचे. सभी बच्चों को होश में लाने का प्रयास करने लगे. सभी बच्चों को होश में लाने के बाद उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉ दिवाकर सिंह ने उनका उपचार किया. परिजनों ने बताया कि अन्य बच्चे जहां सिर्फ बेहोश हुए थे. वहीं अमरेश कुमार (10) ठनके की वजह से झुलस भी गया. डॉक्टर ने सभी का इलाज कर उनकी स्थिति ठीक देख अस्पताल से छुट्टी दे दी. बता दें कि मौसम विभाग ने आज (9 अक्टूबर) को 5 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है,
इनपुट- बीरेंद्र कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!