ये है दुनिया का सबसे गरीब देश; 4 दिन के बराबर है औसत सालाना कमाई
Siraj Mahi
Apr 17, 2024
197 देश पूरी दुनिया में 197 देश हैं. कुछ देश बहुत अमीर हैं, तो कुछ देश बहुत गरीब. कुछ देश ऐसे हैं जहां लोगों की जरूरतें भी पूरी नहीं हो पाती.
गरीब देश इन देशों में एक देश ऐसा है जो बहुत गरीब है. अधिकारिक तौर पर इसे दुनिया का सबसे गरीब देश माना जाता है.
सबसे गरीब देश IMF और वर्ल्ड बैंक ने साल 2023 में बुरुंडी को सबसे गरीब देश माना था.
बुरुंडी बुरुंडी की 85 फीसद आबादी गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी गुजारने को मजबूर है. यहां लोगों को ठीक से खाना भी नहीं मिल पाता है.
बेरोजगारी यहां रोजगार का आलम यह है कि हर तीन में से एक शख्स बेरोजगार है. परिवार का खर्च चलाना मुश्किल है.
मूलभूज जरूरतें यहां लोगों को मूलभूत चीजों में कपड़ा और मकान तो दूर की बात जिंदा रहने के लिए रोटी भी नहीं मिल पा रही है.
14 हजार रुपये बुरुंडी की आबादी 1.2 करोड़ है. यहां हर आदमी साल में औसतन 180 डॉलर कमाता है. यानी एक शख्स साल में 14 रुपये कमाता है.
जीताय संघर्ष आपको बता दें कि साल 1991 से पहले यहां लोग खुशहाली से रह रहे थे, लेकिन इसके बाद देश में जातीय संघर्ष शुरू हुआ. संघर्ष में लाखों लोगों की जान चली गई.
अर्थव्यवस्था कमजोर 9 साल तक यहां संघर्ष चला. जिसके बाद यहां राजनीतिक अस्थिरता हुई. इसके बदा यहां की अर्थव्यवस्था खराब होती चली गई.