कोहली संन्यास भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद T20 करियर से संन्यास ले लिया है.
Siraj Mahi
Jun 30, 2024
आखिरी मैच खिताब जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा, "यह मेरा आखिरी T20 वर्ल्ड कप था. इस खिताब को ही मैं हासिल करना चाहता था. यह भारत के लिए मेरा आखिरी T20 मैच था."
विराट स्कोर विराट कोहली 125 T20I मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए हैं. इसके साथ ही इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 122 रन भी शामिल है.
1 शतक उन्होंने अपने T20I करियर में 1 शतक और 38 अर्धशतक जड़े हैं. बल्लेबाजी के साथ-साथ विराट ने अच्छी गेंदबाजी की है. विराट कोहली ने चार विकेट भी अपने नाम किए हैं.
जिम्बाब्वे कोहली ने साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ T20I में अपना डेब्यू किया था. वह T20I में 3,500 रन के सफर तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज भी हैं, उन्होंने 96 पारियों में यह रन बनाए.
पूर्वा कप्तान विराट कोहली भारतीय टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं. विराट कोहली को 2011 से 2020 तक ICC मेंस T20I टीम ऑफ द डिकेड में भी नामित किया गया था.
कोहली की बीवी विराट कोहली की अगर पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से 11 दिसंबन 2017 में शादी की थी.
कोली की बेटी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक बेटी है, जिसका नाम वामिका है. वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुई थी.