सबसे ज्यादा कंडोम इस्तेमाल करते हैं मुसलमान, ओवैसी ने क्यों कही ये बात

Siraj Mahi
May 01, 2024


हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में कहा कि भारत में मुसलमान सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल करते हैं.


उनका यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने मुस्लिम समुदाय को "जिनके अधिक बच्चे हैं" से खिताब किया था.


ओवैसी ने इल्जाम लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदू समुदाय के बीच "नफरत फैलाने के लिए झूठ फैला रहे हैं".


ओवैसी ने कहा कि "प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि मुसलमान ज्यादा बच्चे पैदा कर रहे हैं. मोदी सरकार का डेटा खुद कहता है कि मुसलमानों की प्रजनन दर गिर गई है."


ओवैसी ने कहा कि "मोदी कह रहे हैं कि हम ज्यादा बच्चे पैदा कर रहे हैं. भाजपा और आरएसएस यह दावा करने के लिए यह झूठ फैला रहे हैं कि भारत में मुसलमान बहुसंख्यक हो जाएंगे"


ओवैसी ने आगे कहा, "भारत में पुरुषों में अगर कोई सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल करता है तो वो मुस्लिम हैं. ये मैं नहीं कह रहा. यह सरकारी डेटा है."


हाल ही में राजस्थान में बोलते हुए, PM मोदी ने इल्जाम लगाया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो देश की संपत्ति "उन लोगों को बांट देगी जिनके ज्यादा बच्चे हैं."


पीएम मोदी के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया. इसके बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई और बीजेपी को नोटिस जारी किया गया था.


ओवैसी ने आगे पीएम मोदी पर डर पैदा करने का इल्जाम लगाया और कहा कि वह "2002 से मुस्लिम-दलित नफरत फैला रहे हैं".

VIEW ALL

Read Next Story