Pollution
भारत के अलग-अलग शहरों में प्रदूषण लेवल ज्यादा होने के बारे में काफी लोग फिक्रमंद हैं.

Sami Siddiqui
Nov 15, 2024

सबसे ज्यादा प्रदूषण
हालांकि दुनिया में एक ऐसा शहर है जहां शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 1600 नोट किया है.

पाक के एकदम करीब
खास बात यह है कि यह मुल्क भारत के एकदम करीब है.

जहरीली हवा की वजह से
यहां पर जहरीली हवा से सरकार ने स्कूलों को बंद कर दिया है, इसके साथ ही पार्क और म्यूजियम पर जाने पर रोक लग गई है.


शहर में पूरा दिन गहरी कोहरे की परत छाए हुई रहती है.

इस जगह की हालत बदतर
शुक्रवार सुबह इस शहर में AQI 1587 था. दरअसल, शुक्रवार को चार इलाकों में AQI 1000 को पार कर गया था.

कौनसा शहर
यह शहर पाकिस्तान का है, जिसके लाहौर शहर में नवंबर 15 को AQI 1600 नोट किया गया है.

15 हजार मामले
स्थानीय समाचार आउटलेट आर्य न्यूज़ के मुताबिक, लाहौर में मात्र 24 घंटों में सांस और वायरल संक्रमण के 15,000 से अधिक मामले सामने आए.

शादी पर बैन
इसकी वजह से पाकिस्तान में 3 महीने शादी पर बैन लगा दिया गया है, और साथ ही होटल्स और रेस्टोरेंट के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं

VIEW ALL

Read Next Story