रमजान में मुंह से आ रही है बदबू, तो करें ये काम; दांतों की पायरिया समेत कई बीमारियां हो जाती हैं दूर

इस्लाम

इस्लाम में पाक महीनें रमजान में मिसवाक से दांत साफ करना सुन्नत करार दिया गया है.

मिसवाक

मिसवाक का इस्तेमाल रोजे के दौरान सबसे ज्यादा किया जाता है.

Misswak

हालांकि, दांत साफ रखने के लिए दूसरे दूसरे तरह के दातून का इस्तेमाल भी किया जाता है.

दांत

मिसवाक के बारे में जानकारों का कहना है कि इसका इस्तेमाल करने से दांत हमेशा स्वस्थ रहते हैं.

पायरिया

इसका लगातार इस्तेमाल करने से दांतों की पायरिया और दूसरी बीमारियां भी ठीक हो जाती है.

दांत

इसके अलावा मिसवाक करने से मुंह से आ रही बदबू भी खत्म हो जाती है और दांत चमकते रहते हैं.

बैक्टीरिया

मिसवाक के इस्तेमाल से दांतों में मौजूद बैक्टीरिया मर जाते हैं और शरीर की दूसरी बीमारियां भी दूर होती हैं.

Ramadan 2024

रमजान का पाक महीना चल रहा है. इस पाक महीने में इस्लाम मजहब को मानने वाले लोग 30 दिन रोजा रखते हैं.

अल्लाह

इस पाक महीने में लोग अल्लाह की ज्यादा से ज्यादा इबादत करते हैं.

70 गुना सवाब

इस पाक महीने में कोई भी अच्छा काम करने पर उसका 70 गुना ज्यादा सवाब मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story