Dryness: अब बदलते मौसम में नहीं होगी ड्राइनेस की समस्या, अपनाएं ये टिप्स
Taushif Alam
Oct 31, 2024
बदलते मौसम में स्किन की सही तरीके से देखभाल न करने की वजह से स्किन से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती है. ड्राइनेस भी स्किन से जुड़ी समस्याओं में से एक है.
ड्राइनेस वजह से स्किन की चमक भी कम हो जाती है. स्किन की चमक बरकरार रखने के लिए कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि स्किन को ग्लोइंग कैसे बनाया जाए और रूखापन कैसे कम किया जाए. आइए जानते हैं.
बदलते मौसम में स्किन के ड्राइनेस की वजह पानी भी हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि बदलते मौसम में आप गर्म और ठंडे दोनों तरह के पानी का इस्तेमाल करते हैं.
ऐसा करने से स्किन रूखी हो सकती है क्योंकि इससे त्वचा का प्राकृतिक तेल कम हो जाता है. इस समस्या से बचने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और इसके बाद चेहरे को अच्छे से मॉइश्चराइज करें.
बदलते मौसम में स्किन के ड्राइनेस से बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. ऐसा इसलिए क्योंकि महिलाओं को लगता है कि सनस्क्रीन का इस्तेमाल सिर्फ गर्मियों के मौसम में ही किया जा सकता है.
लेकिन, ऐसा नहीं है, आप सर्दी और गर्मी दोनों ही मौसम में सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. स्किन के ड्राइनेस से बचने के लिए बाहर जाते समय सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.
इसके अलावा हर 4 घंटे में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. सनस्क्रीन लगाने से पहले मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें.
इन बातों का भी रखें ध्यान चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें और गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. इसके साथ ही चेहरा धोने के बाद स्किन को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करें.
डिस्क्लेमर यहां दी गई जानकारी सीनियर डॉक्टर अंजलि शर्मा से बातचीत पर आधारित है.