दुबलेपन से हैं परेशान तो केले के साथ मिलाकर खाएं ये चीजें

Sanskriti Jaipuria
Mar 01, 2024

केले का सेवन
केले के सेवन से आप अपना वजन बढ़ा सकते हैं.

कैसे बढ़ेगा वजन
केले का सेवन दो-तीन तरीके से करके वजन को बढ़ाया जा सकता हैं.

यूनानी डॉक्टर
यूनानी डॉक्टर के मुताबिक ये मील्स आपके वेट को बढ़ाएंगे, क्योंकि इनमें हाई कैलोरीज मिलती हैं.

केला और दही
केले को दही में डालकर मिलाकर अच्छी सी स्मूदी बना सकते हैं. यह शरीर के लिए अच्छी होती है. ये गट हेल्दी रखेगी और हाई कैलोरीज भी देगी.

केला और शहद
केले का सेवन शहद के साथ भी कर सकते हैं, वजब बढ़ता है. दोनों ही हाई कार्बोहाइड्रेट फूड हैं, जो मिलकर वजन बढ़ाते हैं.

शहद के साथ बनी हुई स्मूदी
शहद के साथ बनी हुई स्मूदी में बादाम को मिला लें. ऐसा करने से वजन बढ़ता है. ये एक हाई फैट और कार्बोहाइड्रेट कॉम्बिनेशन हो जाता है.

केले का शेक
वजन बढ़ाने के लिए केले का शेक बनाकर पी सकते हैं बहुत लाभदायक होता है. अक्सर हेल्थ एक्सपर्ट इसे वेट गेन डाइट में शामिल करते हैं.

Disclaimer:
ये वेबस्टोरी सामान्य जानकारी पर आधारित है. गर्भवती महिलाएं या फिर जिन लोगों को कोई भी मेडिकल कंडीशन है वह डॉक्टर की सलाह के बाद ही इनका सेवन करें.

VIEW ALL

Read Next Story