2024-25 के लिए एआईसीटीई डॉक्टरल फेलोशिप (ADF) योजना को किया गया लांच

AICTE के अध्यक्ष प्रो.टी.जी.सीताराम ने किया ADF योजना को लांच

पहले यह योजना केवल इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी के लिए ही थी

लेकिन अब यह AICTE के दायरे में आने वाले सभी क्षेत्रों को कवर करेगी

योजना के तहत 5 सालों के लिए 400 शोधार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी

स्कॉलरशिप के रूप में JRF को 37,000 और SRF को 42,000 रुपये प्रति माह मिलेगा

इस योजना में इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, डिजाइन, प्लानिंग, अप्लाइड आर्ट्स, क्राफ्ट्स एंड डिजाइन, अप्लाइड साइंस, होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी जैसे विषयों को शामिल किया गया है.

कैटेगरी ए के तहत स्कॉलरशिप के लिए आवेदक को अपने विश्वविद्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देना होगा

कैटेगरी बी के तहत विश्वविद्यालय इस योजना में पंजीकरण करके छात्रों को अपनी प्रक्रिया के अनुसार अपने पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश दे सकते हैं.

शर्त यह है कि छात्र AICTE द्वारा निर्धारित न्यूनतम Eligibility मानदंडों को पूरा करते हों

VIEW ALL

Read Next Story