पता भी नहीं चलता, डिप्रेशन में चले जाते हैं पुरुष; 7 बड़े लक्षण
Reetika Singh
Jun 21, 2024
मानसीक बीमारी के लक्षण शारीरिक बीमारियों की तरह मानसिक बीमारी भी बेहद महत्वपूर्ण होती है. जैसे शारीरिक बीमारी के लक्षण होते हैं, वैसे ही मानसिक बीमारी के भी अलग-अलग लक्षण होते हैं.
मर्दों में डिप्रेशन के लक्षण डिप्रेशन जैसी मानसीक बीमारी की बात करें तो, इसके लक्षण पुरुष और महिला में अलग-अलग होते हैं. पुरुषों में डिप्रेशन एक गंभीर बीमारी है, इस खबर में हम आपको मर्दों में होने वाले डिप्रेशन के लक्षण बताएंगे.
गुस्सा और चिड़चिड़ापन पुरुषों में डिप्रेशन के मुख्य लक्षण गुस्सा और चिड़चिड़ापन होता है. ऐसी स्थिति में गुस्सा और चिड़चिड़ापन नियंत्रण से बाहर चला जाता है.
थकान पुरुषों में डिप्रेशन के कारण हमेशा थकान महसूस होती है.
चिंता करना पुरुषों में चिंता करना भी डिप्रेशन के लक्षणों में से एक है.
यौन इच्छा और प्रेम की भावना का खत्म होना मर्दों को डिप्रेशन होने से यौन इच्छा और प्रेम की भावना खत्म हो जाती है.
उदास, अकेला और निराश महसूस करना डिप्रेशन होने पर अकसर पुरुष उदास, अकेला और निराश महसूस करने लगता है.
ध्यान नहीं लग पाना डिप्रेशन का एक लक्षण ध्यान नहीं लगा पाना भी है. ऐसी स्थिति में पुरुष किसी चीज में भी ध्यान नहीं लगा पाते हैं.
भूख पुरुषों में ज्यादा भूख लगना भी डिप्रेशन का एक कारण है.