Ramadan 2022: सदका-ए-फितर ईद से पहले अदा करें या बाद में? क्या कहता है इस्लाम?
Advertisement

Ramadan 2022: सदका-ए-फितर ईद से पहले अदा करें या बाद में? क्या कहता है इस्लाम?

What is the best time to pay Sadaqa-e-Fitr: अगर कोई शख़्स किसी वजह से ईद के दिन सदका-ए-फितर अदा न कर सके और बाद में अदा कर दे तो उसे क़ज़ा नहीं माना जाएगा. 

Ramadan 2022: सदका-ए-फितर ईद से पहले अदा करें या बाद में? क्या कहता है इस्लाम?

What is the best time to pay Sadaqa-e-Fitr: सदका-ए-फितर अदा करने का सबसे अच्छा वक्त ईद की सुबह सादिक के बाद और ईद की नमाज से पहले का है. पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने कहा है कि नमाज के लिए जाने से पहले फितर अदा कर दी जाए.

(बुखारी, सहीह, जकात का बयान, चैप्टर, 548, संख्या: 1438)

लेकिन अगर कोई शख़्स किसी वजह से ईद के दिन सदका-ए-फितर अदा न कर सके और बाद में अदा कर दे तो उसे क़ज़ा नहीं माना जाएगा. सदाका-ए-फितर की अदायगी किसी भी वक्त की जाएगी.

क्या ईद से पहले भी सदका-ए-फितर अदा किया जा सकता है?
हां! ईद से पहले भी फितरा अदा किया जा सकता है. ईद से एक या दो दिन पहले, ज़रत इब्न उमर से फितरा अदा करना साबित है.

बुखारी में है: ज़रत इब्न उमर ईद से एक या दो रोज पहले फितरा अदा किया करते थे.

Zee Salaam Live TV:

Trending news