हरक सिंह रावत ने वापस लिया इस्तीफा, इसलिए नाराज हो गए थे कैबिनेट मंत्री
Advertisement

हरक सिंह रावत ने वापस लिया इस्तीफा, इसलिए नाराज हो गए थे कैबिनेट मंत्री

हरक सिंह रावत कोटद्वार मेडिकल कॉलेज (Kotdwar Medical College) के न बनाए जाने के नाराज थे. मुख्यमंत्री धामी ने देर रात हरक सिंह को आश्वासन दिया कि मेडिकल कॉलेज जल्द खोला जाएगा. 

फाइल फोटो

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को भाजपा के राज्य मंत्री हरक सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया था. हरक सिंह के बाद विधायक उमेश शर्मा काउ ने भी इस्तीफा दे दिया था. इस घटनाक्रम के बाद भाजपा हरकत में आई. इसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरक सिंह रावत से मुलाकात की और उन्हें मना लिया. विधायक उमेश शर्मा काउ (Umesh Sharma) को भी मना लिया गया है. 

दरअसल, शुक्रवार शाम 7.00 उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट बैठक की, लेकिन कुछ समय बाद वन मंत्री हरक सिंह रावत बैठक बीच में छोड़कर गुस्से में बाहर आ गए. इसके बाद उनके इस्तीफा देने की बात सामने आने लगी. 

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले गोवा TMC को बड़ा झटका, 5 प्राइमरी सदस्यों ने दिया इस्तीफा; पार्टी पर लगा ये आरोप

बताया जा रहा है कि CM धामी और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी (Anil Baluni) से बातचीत के बाद हरक सिंह रावत रूठ गए थे.  हरक सिंह रावत कोटद्वार मेडिकल कॉलेज (Kotdwar Medical College) के न बनाए जाने के नाराज थे. मुख्यमंत्री धामी ने देर रात हरक सिंह को आश्वासन दिया कि मेडिकल कॉलेज जल्द खोला जाएगा. बताया जाता है कि कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 5 करोड़ रुपए दिए गए हैं. इसके बाद हरक सिंह रावत मान गए. 

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (Madan Kaushik) से मीटिंग के बाद मंत्री धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) ने बताया है कि "पार्टी में सब चकाचक है". कोटद्वार में जल्द मेडिकल कॉलेज खुलेगा. 

 

Trending news