उत्तराखंड चुनाव के लिए BJP ने जारी की 59 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए कहां से लड़ेंगे CM धामी?
Advertisement

उत्तराखंड चुनाव के लिए BJP ने जारी की 59 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए कहां से लड़ेंगे CM धामी?

Uttarakhand Elections 2022: दो दिन पहले ही कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरिता आर्य को बीजेपी ने नैनीताल सीट से टिकट दिया है.

उत्तराखंड चुनाव के लिए BJP ने जारी की 59 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए कहां से लड़ेंगे CM धामी?

नई दिल्ली: उत्तराखंड विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी ने आज अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा से उम्मीदवार होंगे, जबकि मदन कौशिक हरिद्वार से और पुरोला से दुर्गेस्वर लाल और यमनोत्री से केदार सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया गया है.

वहीं, दो दिन पहले ही कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरिता आर्य को बीजेपी ने नैनीताल सीट से टिकट दिया है, जबकि राज्य के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज चौबट्टाखाल से चुनाव लड़ेंगे.

इसके अलावा बीजेपी ने इस लिस्ट में 10 फीसदी महीला उम्मीदवारों को टिकट देने का दावा किया है.

गौरतलब है कि उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है. चुनाव में राज्य की सत्तारूढ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच एक बार फिर कड़ी टक्कर होने की संभावना है. हालांकि, जानकारों का मानना है कि पहली बार राज्य में चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी (आप) भी कुछ सीटों पर दोनों दलों के समीकरणों को प्रभावित कर सकती है.

इससे अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और पृथक राज्य आंदोलन की अगुआ रही उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) भी अपना खोया प्रभाव दोबारा पाने के मेहनत कर रही है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news