एंटी CAA-NRC प्रोटेस्ट में हंगामा कर फरार होने वालों पर इनाम, मौलाना सैफ समेत 14 के लगे पोस्टर
Advertisement

एंटी CAA-NRC प्रोटेस्ट में हंगामा कर फरार होने वालों पर इनाम, मौलाना सैफ समेत 14 के लगे पोस्टर

गौरतलब है कि 19 दिसंबर को राजधानी में सीएए और एनआरसी को लेकर दंगे हुए थे. प्रोटेस्ट के बहाने हंगामेबाजों ने तोड़फोड़ और पथराव भी किया था.

एंटी CAA-NRC प्रोटेस्ट में हंगामा कर फरार होने वालों पर इनाम, मौलाना सैफ समेत 14 के लगे पोस्टर

लखनऊ: CAA और NRC के मुखालिफ प्रोटेस्ट के नाम हंगामा कर राजधानी लखनऊ का खुशगवार माहौल बिगाड़ने की साजिश करने वालों पर योगी सरकार ने कानून का डंडा चला दिया है. लंबे वक्त से फरार चल रहे मुल्ज़िमों पर अब इनाम का ऐलान कर दिया है.

लखनऊ में लगाए गए पोस्टर
मुल्ज़िमों की तलाश कर रही पुलिस ने पुराने लखनऊ समेत राजधानी में कई जगह पोस्‍टर चस्‍पा किए हैं. साथ ही मुल्ज़िमों के घर के बाहर भी पोस्‍टर लगाए गए हैं. पुलिस ने मौलाना सैफ अब्‍बास समेत कुल 14 फरार मुल्ज़िमों के फोटो लगाए हैं.  8 मुाज़ाहिरीन पर गैंगस्‍टर के तहत कार्रवाई कर वांटेड ऐलान किया है. 

गौरतलब है कि 19 दिसंबर को राजधानी में सीएए और एनआरसी को लेकर दंगे हुए थे. प्रोटेस्ट के बहाने हंगामेबाजों ने तोड़फोड़ और पथराव भी किया था. राजधानी का अमन माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले मुल्ज़िमों की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही है.

इस मामले में पुलिस ने 287 मुल्ज़िमों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. तोड़फोड़, आगजनी, मारपीट, लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम व सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य एक्ट में कुल 63 मुकदमे दर्ज किए गए थे. इन दंगाइयों ने पुलिस चौकी में भी आग लगा दी थी और आम लोगों पर जानलेवा हमला किया था.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news