UP में वोटिंग जारी, SP का बड़ा आरोप- कैराना में गरीब वोटर लाइनों से धमकाकर लौटाए जा रहे
Advertisement

UP में वोटिंग जारी, SP का बड़ा आरोप- कैराना में गरीब वोटर लाइनों से धमकाकर लौटाए जा रहे

UP Phase 1 Voting: बागपत के बड़ौत में कोतवाली क्षेत्र के कोताना के जनता जूनियर हाई स्कूल में फर्जी वोट डालने पहुंचे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

UP में वोटिंग जारी, SP का बड़ा आरोप- कैराना में गरीब वोटर लाइनों से धमकाकर लौटाए जा रहे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिये मतदान गुरुवार सुबह सात बजे शुरू हो गया है. निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान कार्य कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा. बताया जा रहा है कि कई वोटिंग केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की वजह से वोटिंग में देरी हुई.

सपा का आरोप- कैराना में गरीबों को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है
जानकारी के मुताबिक, बागपत के बड़ौत में कोतवाली क्षेत्र के कोताना के जनता जूनियर हाई स्कूल में फर्जी वोट डालने पहुंचे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कैराना में कुछ बूथों पर गरीब वर्ग के वोटर्स को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. 

सपा ने ट्वीट करके बताया कि 'शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ नंबर 347,348,349,350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर, वोट की लाइनों से हटा  वापस भेजा जा रहा है. तत्काल संज्ञान ले कार्रवाई कर सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग.'

कई वोटिंग केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की खबरें
इसके अलावा, कई वोटिंग केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की खबरें आ रही हैं. बागपत विधानसभा के खेकड़ा बूथ संख्या 245 पर ईवीएम मशीन 30 मिनट से बंद रहा. ये महिला बूथ है, जिसकी वजह से यहां मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news