Sambhal Mosque: SC के आदेश के बावजूद यूपी सरकार ने रोका सांसदों का रास्ता, यूपी-दिल्ली बॉर्डर के पास लगा भारी जाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2537790

Sambhal Mosque: SC के आदेश के बावजूद यूपी सरकार ने रोका सांसदों का रास्ता, यूपी-दिल्ली बॉर्डर के पास लगा भारी जाम

Sambhal Violence: राजधानी दिल्ली से संभल जा रहे सपा सांसदों के एक डेलिगेशन को उत्तर प्रदेश पुलिस ने यूपी-दिल्ली बॉर्डर के पास रोक दिया है. इसकी वजह से कई किलोमीटर तक भारी जाम लग गया. डेलिगेशन में शामिल सभी सांसद काफी देर रूकने के बाद दिल्ली वापस लौट गए हैं.

Sambhal Mosque: SC के आदेश के बावजूद यूपी सरकार ने रोका सांसदों का रास्ता, यूपी-दिल्ली बॉर्डर के पास लगा भारी जाम

Sambhal Violence: संभल में हिंसा के बाद स्थिति कंट्रोल में है. शाही जामा मस्जिद पर मुस्लिम पक्ष की पिटीशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ गया है, लेकिन इसके बाद भी सियासी बयानबाजी जारी है. इस बीच, राजधानी दिल्ली से संभल जा रहे सपा सांसदों के एक डेलिगेशन को उत्तर प्रदेश पुलिस ने यूपी-दिल्ली बॉर्डर के पास रोक दिया है. इसकी वजह से कई किलोमीटर तक भारी जाम लग गया. 

सपा डेलिगेशन में शामिल मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र मलिक को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर बॉर्डर पर रोक लिया गया. इसकी वजह से लंबा जाम देखने को मिला.  इसके साथ-साथ दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क (  Ziaur Rahman Barq  ) और रामपुर के सांसद मौलाना मोहिबुल्ला नदवी ( Mohibullah Nadvi MP ) को भी रोका गया है.

एक्सप्रेसवे पर भारी पुलिस बल तैनात
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बड़ी तादाद में पुल‍िस तैनात थी और जैसे ही सपा सांसद वहां पहुंचे, उनके काफिले को रोक द‍िया गया. पुलिस ने एक-एक गाड़ी को चेक कर आगे जाने की इजाजत दी. इसके चलते पीछे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. पुलिसकर्मियों ने मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक से कहा क‍ि उन्हें आगे जाने की इजाजत नहीं है. एडिशन पुलिस कमिश्नर के आने के बाद ही पोजीशन क्लियर हो पाएगी.

 "यह सत्तारूढ़ पार्टी की मनमानी है": सपा सांसद
इस मौके पर सांसद हरेंद्र मलिक ( Harendra Malik ) ने कहा कि यह सत्तारूढ़ पार्टी की मनमानी है. उन्होंने कहा, " सरकार की मनमानी की वजह से  उन्‍हें आगे जाने से रोका जा रहा है. कोई भी आदमी कहीं भी जा सकता है. उन्होंने कहा कि वह संभल जरूर जाएंगे और अगर पुलिस ने उन्हें रोका, तो कानून के दायरे में वह आगे का कदम उठाएंगे. फिलहाल सभी सांसद काफी देर रूकने के बाद दिल्ली वापस लौट गए हैं. सपा नेता ने कहा है कि वह इस मुद्दे को सोमवार को पार्लियामेंट में जरूर उठाएंगे. उनके रोके जाने के दौरान कई किलोमीटर का जाम लगा रहा."

 

Trending news