5 अगस्त को अयोध्या में भूमिपूजन के प्रोग्राम में शिरकत करेंगे वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी
Advertisement

5 अगस्त को अयोध्या में भूमिपूजन के प्रोग्राम में शिरकत करेंगे वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी

ज़राए के मुताबिक, वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बाद तक अयोध्या में रहेंगे. 5 अगस्त को सुबह 8 बजे भूमि पूजन का प्रोग्राम शुरू होगा.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में भूमिपूजन के लिए जाएंगे. अयोध्या में भूमिपूजन के लिए वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी को 3 और 5 अगस्त की तारीख दी गई थी. जिसके बाद से लेकर अभी वाज़ह नहीं हुआ था कि पीएम किस दिन अयोध्या में भूमिपूजन के लिए जाएंगे. अब ज़राए के हवाले से खबर मिली है कि पीएमओ ने साफ कर दिया है कि 5 अगस्त को पीएम मोदी अयोध्या भूमिपूजन के लिए जाएंगे. 

ज़राए के मुताबिक, वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बाद तक अयोध्या में रहेंगे. 5 अगस्त को सुबह 8 बजे भूमि पूजन का प्रोग्राम शुरू होगा. 

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सीनियर मेंबर स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती का कहना है कि 5 अगस्त की तारीखों को राम मंदिर तामीर के भूमिपूजन के लिए इसलिए तय किया गया है क्योंकि इन दोनों तारीखों पर ग्रहों और नक्षत्रों का खास संयोग बन रहा है. उनके मुताबिक 5 अगस्त को सावन महीने की पूर्णिमा होने से उस दिन का मुहूर्त सबसे अच्छा है. ज्यादा उम्मीद इसी बात की है कि उसी दिन राम मंदिर तामीर के लिए भूमि पूजन हो.

दूसरी तरफ राम मंदिर की वुसअत को लेकर की गई मांग पर भी गौर किया गया है. जिस में तय किया गया कि अब राम मंदिर की ऊंचाई 128 फीट की जगह 161 फीट की जाएगी. साथ ही राम मंदिर वसी (विशाल) बने इसके लिए राम मंदिर मॉडल में कोई तब्दीली नहीं करते हुए शुमली और जनूबी  की तरफ वुसअत की जाएगी.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news