बजट के दौरान बड़ी गलती कर बैठी निर्मला सीतारमण, विपक्षी सांसद ने दिलाया याद
Advertisement

बजट के दौरान बड़ी गलती कर बैठी निर्मला सीतारमण, विपक्षी सांसद ने दिलाया याद

Nirmala Sitharaman Budget 2023: बजट 2023 के भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने बड़ी गलती कर दी, जिसके बाद विपक्षी सांसद ने उन्हें उनकी गलती का एहसास कराया. पढ़िए

बजट के दौरान बड़ी गलती कर बैठी निर्मला सीतारमण, विपक्षी सांसद ने दिलाया याद

Budget 2023: बजट 2023 आज यानी 1 फरवरी को पेश कर दिया है. बजट को लेकर मिला-जुले कमेंट्स सामने आ रहे हैं. लेकिन इस खबर में हम सरकार के ऐलान से अलग बात करने जा रहे हैं. दरअसल बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बड़ी गलती कर बैठी थीं. जिसको वहां बैठे एक अन्य सांसद ने तुंरत पकड़ लिया और संसद में बैठे सभी सांसद ठहाका लगाने लगे. गलती का एहसास होने के बाद निर्मला सीतारमण ने उसे ठीक भी किया. 

दरअसल जब बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण स्क्रैपिंग पॉलिसी में इंसेंटिव की बात कर रही थीं तो उनसे एक छोटी सी गलती हो गई. वित्त मंत्री ने सभी वाहनों को हटाए जाने की बात कह दी थी. इस पर सभी सांसद हंसने लगे. वित्त मंत्री अपने भाषण में पॉल्यूशन वाले वाहनों को हटाने की बात कर रही थीं लेकिन उन्होंने गलती से सभी वाहनों को हटाने की बात कह दी. उनकी इस गलती को तुरंत विपक्षी नेता पकड़ लिया. जिसके बाद वित्त मंत्री ने तुरंत अपनी गलती सुधार ली. 

यह भी पढ़ें:
बजट भाषण में पढ़े गए पाकिस्तानी शायर के शेर, जिसने भगवान राम को बताया था इमाम-ए-हिंद

किस क्षेत्र को कितनी रकम मिली:
डिफेंस मिनिस्ट्री- 5.94 लाख करोड़
➤ मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंग हाईवे- 2.70 लाख करोड़
➤ रेलवे मिनिस्ट्री- 2.41 लाख करोड़
➤ मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रिबूशन- 2.06 लाख करोड़
➤ होम मिनिस्ट्री- 1.96 करोड़
➤ मिनिस्ट्री ऑफ कैमिकल्स एंड फ्रर्टिलाइजर्स- 1.78 लाख करोड़
➤ मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवेलपमेंट- 1.60 लाख करोड़
➤ मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेल्फेयर- 1.25 लाख करोड़
➤ मिनिस्ट्री ऑफ कम्यूनिकेशन- 1.23 करोड़

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news