उत्तराखंड: 19 मार्च को चुना जाएगा विधायक दल का नेता, इस दिन CM लेगें शपथ
Advertisement

उत्तराखंड: 19 मार्च को चुना जाएगा विधायक दल का नेता, इस दिन CM लेगें शपथ

BJP ने 19 मार्च को विधायक दल के नेता को चुनने के लिए विधायकों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री प्यूष गोयल भी शामिल होंगे. 

फाइल फोटो

देहरादून: हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. इनमें से ज्यादातर राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है. उत्तराखंड में भी BJP जीत हासिल की है. 

इस जीत के बाद उत्तराखंड में सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. BJP ने 19 मार्च को विधायक दल के नेता को चुनने के लिए विधायकों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री प्यूष गोयल भी शामिल होंगे. उत्तराखंड में BJP संगठन की तरफ से कहा गया है कि सभी नेता होली के बाद राज्य में रहें. 

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files: अनुपम खेर से लोगों ने क्यों कहा- कश्मीरी पंडितों के बारे में हमें पता ही नहीं

कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तराखंड में नया मुख्यमंत्री 20 मार्च को शपथ ले सकता है. बैठक को इसलिए भी खास माना जा रहा है कि बैठक में कई मंत्री पद के लिए कई नाम दिए जाएंगे. BJP चाहेगी कि राज्य में पिछली वाली हालत न हो पाए जब उसे तीन मंत्री बदलने पड़े थे.

Video:

Trending news