Delhi Fire: दिल्ली के लाजपत राय बाजार में लगी भीषण आग, राख हो गईं कई दुकानें
Advertisement

Delhi Fire: दिल्ली के लाजपत राय बाजार में लगी भीषण आग, राख हो गईं कई दुकानें

Lajpat Rai Market Fire: दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब चार बजकर 43 मिनट पर लाजपत राय बाजार में आग लगने की सूचना मिली और दमकल की 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. 

Delhi Fire: दिल्ली के लाजपत राय बाजार में लगी भीषण आग, राख हो गईं कई दुकानें

नई दिल्ली: कौमी राजधानी में लाल किले के सामने लाजपत राय बाजार में गुरुवार तड़के आग भीषण लग गई, जिसकी वजह से कई दुकानें मिंटों में जलकर राख हो गईं. इसके बाद आग बुझाने के लिए मौके पर 13 फायर टेंडर्स पुहंची और अब आग पर काबू पा लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुचा है. 

दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है. दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब चार बजकर 43 मिनट पर लाजपत राय बाजार में आग लगने की सूचना मिली और दमकल की 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग पर काबू पा लिया गया है और रेफ्रीजिरेशन का अमल जारी है. बताया जा रहा है कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. 

ये भी पढ़ें: बड़ा हादसा! सूरत में गैस लीक होने से 5 की मौत, तकरीबन दो दर्जन जख्मी

इससे पहले राजधानी के जीबी रोड एरिया के एक घर में देर रात भीषण आग लग गई थी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था.

Zee Salaam Live TV:

Trending news