Manipur Exit Polls 2022: क्या मणिपुर में BJP बरकरार रखेगी सत्ता , क्या कहता है एग्जिट पोल ?
Advertisement

Manipur Exit Polls 2022: क्या मणिपुर में BJP बरकरार रखेगी सत्ता , क्या कहता है एग्जिट पोल ?

Manipur Exit Poll Update 2022: मणिपुर में वर्तमान में बीजेपी की सरकार है और कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी है.  राज्य की 60 सीटों में बीजेपी को 32 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है.

Manipur Exit Polls 2022: क्या मणिपुर में BJP बरकरार रखेगी सत्ता , क्या कहता है एग्जिट पोल ?

नई दिल्ली:  ZEE NEWS DESIGN BOXED के एग्जिट पोल के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. राज्य की 60 सीटों में बीजेपी को 32 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर कांग्रेस रहने वाली है जिसे 12-17 सीटें मिलती दिख रही हैं. मणिपुर चुनाव में NPF को 3-5 सीटें और NPP को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. मणिपुर विधान सभा चुनाव के लिए दो चरणों में वोट डाले गए थे.  राज्य में वर्तमान में बीजेपी की सरकार है और कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी है. 

BJP का वोट प्रतिशत 39 के करीब रहने का अनुमान
अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो इसमें भी भाजपा का पलड़ा भारी है. BJP का वोट प्रतिशत 39 के करीब रह सकता है. इसके अलावा कांग्रेस को 30 फीसदी, NPF को 9 फीसदी, NPP को 6 फीसदी वोट मिल सकते हैं. अन्य के खाते में 16 फीसदी वोट जा सकते हैं.

पिछले चुनाव में ये नतीजे
मणिपुर विधान सभा का कार्यकाल 19 मार्च को खत्म होने जा रहा है. ऐसे में उससे पहले राज्य में सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी होनी है. अगर पिछली चुनाव की बात करें तो 2017 में यहां बीजेपी को 30 जबकि कांग्रेस को 28 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

Zee Salaam Live Tv

Trending news