Mahapanchayat in Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मौजूद एक 55 साल पुरानी मस्जिद का विवाद सामने आया है. इस मस्जिद के खिलाफ महापंचायत बुलाई गई है. इस महापंचायत में हिंदूवादी नेता टी राजा सिंह के शामिल होने की खबर है.
Trending Photos
Mahapanchayat in Uttarkashi: उत्तराखंड के जिला उत्तरकाशी में मौजूद रामलीला ग्राउंड में आज महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है. महापंचाय 11:00 बजे से शुरू होगी. इस महापंचायत में हिंदूवादी संगठनों के नेता शामिल होंगे. उत्तरकाशी में निर्मित मस्जिद को हिंदूवादी संगठनों ने अवैध करार दिया है, जिसको लेकर आज महापंचायत बुलाई गई है. देव भूमि विचार मंच की तरफ से आयोजित इस पंचायत में हिंदूवादी नेता टी राजा के पहुंचने की खबर है.
मस्जिद के खिलाफ आयोजन करने की इजाजत
उत्तरकाशी में बनी मस्जिद के खिलाफ 1 दिसंबर को होने वाली महापंचायत को इंतेजामिया ने कई शर्तों के साथ इजाजत दी है. इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को ही मस्जिद मोहल्ला के 50 मीटर दायरे में अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू कर दी है. उपजिलाधिकारी भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला ने देवभूमि विचार मंच की तरफ से की जा रही महापंचायत को इजाजत दिए जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि "महापंचायत को करीब 15-16 शर्तों के साथ इजाजत दी गई है. इसमें हेट स्पीच न करने, रैली नहीं निकालने, ट्रैफिक बाधित नहीं करने, धार्मिक भावना नहीं भड़काने, शांति व्यवस्था कायम रखने सहित दूसरी शर्ते शामिल हैं. यह आयोजन रामलीला मैदान में बग्वाल वाले आयोजन स्थल को छोड़ते हुए किया जाएगा."
इन चीजों पर पाबंदी
इलाके में जो निषेधाज्ञा लगाई गई है, उसके मुताबिक इलाके में कोई भी शख्स लाठी, डंडा, चाकू, भाला या कोई भी धारदार हथियार लेकर एंटर नहीं कर पाएगा. इसके साथ ही पांच या इससे ज्यादा लोगों के जमा होने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. इलाके में किसी भी तरह के कोई भी प्रोग्राम नहीं किए जाएंगे. अगर किसी ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया तो उसे अपराध माना जाएगा.
क्या है मस्जिद विवाद?
उत्तराखंड के जिला उत्तरकाशी में मौजूद एक 55 साल पुरानी मस्जिद को लेकर विवाद चल रहा है. ये विवाद तब सुर्खियों में आया जब एक हिंदू धार्मिक संगठन ने मस्जिद को गैरकानूनी बताते हुए प्रशासन के खिलाफ जनाक्रोश रैली निकाली. रैली के दौरान हुई. पुलिस ने 8 नामजद और 200 नामालूम लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.