LPG Price Hike: महीने के पहले ही दिन महंगाई की मार, 2355.50 रुपये की हुई रसोई गैस
Advertisement

LPG Price Hike: महीने के पहले ही दिन महंगाई की मार, 2355.50 रुपये की हुई रसोई गैस

LPG Price Hike: आज से ठीक एक महीने पहले एलपीजी सिलिंडरों पर 250 रूपये की बढ़ोतरी की गई थी. इससे पहले एक मार्च को कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत कीमत में 105 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी.

cylinder

LPG price hike: महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. इसी बीच तेल कंपनियों ने LPG सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी की है. सिलिंडर के दामों में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. 19 किलो वाले कामर्शियल सिलिंडर पर ये दाम बढ़ाए गए हैं.

कमर्शियल सिलिंडर पर कीमत बढ़ाए जाने के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 2355.50 रुपये हो गई है. इससे पहले इसकी कीमत 2253 रुपये थी. आज से ठीक एक महीने पहले एलपीजी सिलिंडरों पर 250 रूपये की बढ़ोतरी की गई थी. इससे पहले एक मार्च को कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत कीमत में 105 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. जबकि 22 मार्ट को 9 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. 

यह भी पढ़ें: आमिर खान की बेटी ने क्यों कहा, 'लगता है कुछ भयानक होने वाला है'?

कमर्शियल सिलिंडरों का इस्तेमाल होटलों और शादियों में होता है. इस तरह से अगर देखा जाए तो अब होटलों का खाना और मिठाई महंगी हो जाएंगी. इसके अलावा शादियों में कैटरिंग की महंगी हो जाएगी. 

Live TV: 

Trending news