Ind Vs NED Live Score: नीदलरैंड पर भारत की 56 से जीत, रोहित, विराट, सूर्य और भुवनेश्वर ने किया कमाल
Advertisement

Ind Vs NED Live Score: नीदलरैंड पर भारत की 56 से जीत, रोहित, विराट, सूर्य और भुवनेश्वर ने किया कमाल

India Vs NED T20: भारत और नीदरलैंड के दरमियान चल रहे मैच में भारत ने 56 रनों सी जीत हासिल कर ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड सिर्फ 123 रन ही बना सकी. 

Ind Vs NED Live Score: नीदलरैंड पर भारत की 56 से जीत, रोहित, विराट, सूर्य और भुवनेश्वर ने किया कमाल
LIVE Blog
27 October 2022
15:53 PM

टी-20 वर्ल्डकप में भारत ने अपना दूसरा मुकाबला भी जीत लिया है. नीदरलैंड के साथ गुरुवार को हुए मैच में 56 रनों से जीत हासिल की.

15:52 PM

20वां ओवर
गेंदबाज- अर्शदीप सिंह

पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 4
पांचवी गेंद- 4
छठी गेंद- 4

कुल स्कोर- 123/9

15:47 PM

19वां ओवर
गेंदबाज- मोहम्मद शमी

पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 4
छठी गेंद- 2

कुल स्कोर- 109/9

15:35 PM

17वां ओवर
गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार

पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- 2
तीसरी गेंद- विकेट 
चौथी गेंद- 4
पांचवी गेंद- 2
छठी गेंद- 1

कुल स्कोर- 96/7

15:33 PM

18वां ओवर
गेंदबाज- अर्शदीप सिंह

पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 2
पांचवी गेंद- कैच आउट
छठी गेंद- LBW, रिव्यू लेने के बाद अंपायर को बदलना पड़ा फैसला

कुल स्कोर- 101/8

15:26 PM

16वां ओवर
गेंदबाज- शमी

पहली गेंद- 2
दूसरी गेंद- 2
तीसरी गेंद- 2
चौथी गेंद- विकेट
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 0

कुल स्कोर- 87/5

15:26 PM

15वां ओवर
गेंदबाज- अर्शदीप सिंह

पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 6
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 1

कुल स्कोर- 81/5

15:23 PM

14वां ओवर
गेंदबाज- अर्शदीप सिंह

पहली गेंद- 4
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- नो बॉल+1, 1
छठी गेंद- 0

कुल स्कोर- 73/5

15:13 PM

13वां ओवर
गेंदबाज- अश्विन

पहली गेंद- कैच आउट
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- कैच आउट
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 0

अश्विन ने एक ही ओवर में दो विकेट हासिल. 

कुल स्कोर- 64/5

15:12 PM

12वां ओवर
गेंदबाज- अक्षर पटेल

पहली गेंद- 3
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- 2
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 0

कुल स्कोर- 62/3

15:10 PM

11वां ओवर
गेंदबाज- अश्विन

पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 2
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- वाइड, 0

कुल स्कोर- 56/3

15:01 PM

10वां ओवर
गेंदबाज- अक्षर पटेल

पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- कैच आउट
तीसरी गेंद- 2
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 0

कुल स्कोर- 51/3

14:58 PM

9वां ओवर
गेंदबाज- अश्विन

पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- 4
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 1

कुल स्कोर- 47/2

14:58 PM

8वां ओवर
गेंदबाज- अक्षर पटेल

पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 2
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 1

कुल स्कोर- 41/2

14:57 PM

सातवां ओवर
गेंदबाज- हार्दिक

पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 2
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- वाइड, 2
छठी गेंद- 2

कुल स्कोर- 36/2

14:52 PM

छठा ओवर
गेंदबाज- मोहम्मद शमी

पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 3
छठी गेंद- 0

कुल स्कोर- 27/2

14:46 PM

पांचवां ओवर
गेंदबाज- अक्षर पटेल

पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- विकेट
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 1

कुल स्कोर- 22/2

14:38 PM

चौथा ओवर
गेंदबाज- मोहम्मद शमी

पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 4
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 2

कुल स्कोर- 19/1

14:38 PM

तीसरा ओवर
गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार

पहली गेंद- 0 
दूसरी गेंद- विकेट
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 0

भुवनेश्वर कुमार ने विक्रमजीत सिंह को ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड मारा

कुल स्कोर- 11/1

14:32 PM

दूसरा ओवर
गेंदबाज- अर्शदीप सिंह

पहली गेंद- 4
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- वाइड, 4
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 1

कुल स्कोर- 11

14:27 PM

पहला ओवर
गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार

पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 0

कुल स्कोर- 00

14:22 PM

भारत पाकिस्तान मुकाबले में दर्शकों की तादाद देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि इस मैच में देखने वालों की तादाद बहुत कम होगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारत के इस मैच में भी बड़ी तादाद फैंस पहुंचे हैं और मैच का आनंद ले रहे हैं. 

14:14 PM

भारत ने नीदरलैंड को 180 रनों का टार्गेट दिया है. इसमें कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में 53, विराट कोहली ने 44 में 62 और आखिर में सूर्यकुमार यादव ने 25 में 51 रन बनाए.

14:08 PM

20वां ओवर
गेंदबाज- बीक

पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 2
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 6
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 6

कुल स्कोर- 169/2

14:03 PM

19वां ओवर
गेंदबाज- मीक्रेन 

पहली गेंद- 4
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 2
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 0

कुल स्कोर- 162/2

14:03 PM

18वां ओवर
गेंदबाज- बीक

पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 2
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 4
छठी गेंद- 1

कुल स्कोर- 154/2

13:53 PM

17वां ओवर
गेंदबाज- क्लासन

पहली गेंद- वाइड, 2
दूसरी गेंद- 4
तीसरी गेंद- 6
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 1

विराट कोहली का अर्धशतक मुकम्मल

कुल स्कोर- 144/2

13:53 PM

16वां ओवर
गेंदबाज- लीड

पहली गेंद- 4
दूसरी गेंद- 4
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 4
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 1

कुल स्कोर- 127/2

13:43 PM

15वां ओवर
गेंदबाज- वेन बीक

पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 4
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 2

कुल स्कोर- 114/2

13:43 PM

14वां ओवर
गेंदबाज- मीक्रेन

पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 4
तीसरी गेंद- 4
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 1

कुल स्कोर- 106/2

13:38 PM

13वां ओवर
गेंदबाज- प्रिंगल

पहली गेंद- 4
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 2

कुल स्कोर- 95/2

13:33 PM

12वां ओवर
गेंदबाज- क्लासन

पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 2
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- रोहित शर्मा कैच आउट

कुल स्कोर- 84/2

13:24 PM

11वां ओवर
गेंदबाज- प्रिंगल

पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 4
पांचवी गेंद- 4
छठी गेंद- 1

रोहित शर्मा ने लगाया अर्धशतक

कुल स्कोर- 78/1

13:24 PM

10वां ओवर
गेंदबाज- लीड

पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- 4
तीसरी गेंद- 6
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- वाइड, 1

कुल स्कोर- 67/1

13:14 PM

9वां ओवर
गेंदबाज- शारिज

पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 2
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 1

कुल स्कोर- 53/1

13:14 PM

8वां ओवर
गेंदबाज- वेन बीक

पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 6
पांचवी गेंद-0 
छठी गेंद- 1

ओवर की 5वीं गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा LBW आउट हो गए. हालांकि उन्होंने रिव्यू लिया और कामयाबी मिली

कुल स्कोर- 48/1

13:09 PM

सातवां ओवर
गेंदबाज- प्रिंगल

पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- 2
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 1

कुल स्कोर- 37/1

13:02 PM

छठा ओवर
गेंदबाज- मीक्रेन

पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- 2
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 0

कुल स्कोर- 32/1

12:58 PM

पांचवा ओवर
गेंदबाज- क्लासन

पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 2
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 2

कुल स्कोर- 28/1

12:58 PM

चौथा ओवर
गेंदबाज-  बस दे लीड

पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 4
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 0

कुल स्कोर- 23/1

12:49 PM

तीसरा ओवर
गेंदबाज-  मीक्रेन

पहली गेंद- 2
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- आउट
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 6

ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल का विकेट गिरा

कुल स्कोर- 18

12:49 PM

दूसरा ओवर
गेंदबाज- प्रिंगल

पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 0

कुल स्कोर- 09

12:29 PM

पहला ओवर
गेंदबाज- क्लासन

पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद- वाइड, 0
तीसरी गेंद- 4
चौथी गेंद- 2
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 0

कुल स्कोर- 07

12:09 PM

भारत ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर टॉस जीत लिया है लेकिन इस बार उन्होंने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. टॉस के बाद बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि टीम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

12:05 PM

अफ्रीका की बांग्लादेश पर बड़ी जीत

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले में अफ्रीका ने बड़ी जीत हासिल कर ली है. अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रनों से हरा दिया है. 

12:02 PM

कुछ देरी से शुरू होगा मैच

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के मैच की वजह से भारत और नीदरलैंड का मुकाबला थोड़ी देरी से शुरू होगा. दरअसल दोनों मुकाबले एक ही ग्राउंड पर खेले जाने हैं. दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश का मुकाबला बारिश की वजह से लेट हो गया था. जिस वजह से भारत वाला मैच भी देरी से शुरू होगा. 

11:51 AM

दिल्ली में कूड़े पर कोहराम

दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले 'कूड़ा पॉलिटिक्स' शुरू हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पहुंचने वाले थे. इससे पहले यहां भाजपा ने प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आम आदमी की सरकार ने दिल्ली को कूड़े की राजधानी बना दिया है. मामले में कांग्रेस की भी एंट्री हुई है. उसका कहना है कि कूड़े की वजह से कई लोगों की मौत हो रही है.

10:52 AM

क्लोरीन गैस के रिसाव के बाद हड़कंप

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक टैंक में क्लोरीन गैस का रिसाव होने लगा. कई लोगों ने आंखों में जलने की शिकायत की. मामले की खबर लगते ही प्रशासन हरकत में आया. सूचना मिलने के बाद मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और कई लोगों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया. मामला भोपाल के ईदगाह इलाके में मौजूद मदर इंडिया कॉलोनी का है. यहां वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में क्लोरीन गैस लीक होने के बाद कई लोगों की तबियत खराब हो गई.

09:45 AM

पहली बार होगा भारत और नीदरलैंड का टी20 मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपना दूसरा मुकाबला नीदरलैंड की टीम से खेलने जा रहा है. इससे पहले भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था. इसमें भारत ने जीत दर्ज की थी और कोहली ने इसमें शानदार कारकरदगी की थी. अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम नीदरलैंड से भिड़ेगी. भारत और नीदरलैंड टी20 मुकाबले के लिए पहली बार आमने सामने होंगे. इससे पहले दोनों टीमों के बीच साल 2003 और साल 2011 में मुकाबला हुआ था. यह मुकाबला विश्व कप दो दौरान हुआ था. दोनों मौकों पर भारत ने नीदरलैंड को शिकस्त दी थी.

07:56 AM

भारत और नीदरलैंड की टीम में संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.

नीदरलैंड्स टीम: स्कॉट एडवर्डस (कप्तान और विकेटकीपर), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीड, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, स्टीफन मायबर्ग, तेजा निदामनुरु, मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल और विक्रमजीत सिंह.

07:47 AM

सिडनी में खिली धूप

India vs Netherlands: टी20 वर्ल्ड कप के तहत भारत और नीदरलैंड्स के मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के सिडनी का मौसम बिगड़ गया था. माना जा रहा था कि यहां मौसम दोनों टीमों का खेल बिगाड़ देगा. लेकिन यहां सुबह-सुबह ही अच्छी धूप खिली है. मौसम एकदम साफ है. हालांकि यहां बारिश ने कई टीमों का गेम बिगाड़ा है.

Trending news