Live Breaking: मातोश्री के बाहर उद्धव ठाकरे के समर्थन में नारेबाजी, मीटिंग के लिए पहुंचे विधायक
topStories0hindi1576146

Live Breaking: मातोश्री के बाहर उद्धव ठाकरे के समर्थन में नारेबाजी, मीटिंग के लिए पहुंचे विधायक

Breaking News: यह लाइव ब्लॉग ब्रेकिंग खबरों को आप तक जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए बनाया गया है. इसमें हम आपको ब्रेकिंग खबरें मुख्तसर अंदाज में देंगे. देश, दुनिया, सिनेमा स्पोर्ट्स और कई तरह की खबरों को डिटेल में पढ़ने के लिए आप zeesalaam.in पर जाएं.

Live Breaking: मातोश्री के बाहर उद्धव ठाकरे के समर्थन में नारेबाजी, मीटिंग के लिए पहुंचे विधायक
LIVE Blog
18 February 2023
13:55 PM

मातोश्री के बाहर नारेबाजी

भारत निर्वाचन आयोग के फैसले के बाद शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के हाथ से शिवसेना का चुनाव चिन्ह धनुष बाण से हाथ से निकल गया है. इसके बाद इसपर आगे की रणनीति बनाने के लिए उद्धव ठाकरे ने पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बीच शिवसेना के नेता मातोश्री पहुंच चुके हैं. मातोश्री में जाने से पहले नेताओं ने उद्धव ठाकरे के समर्थन में नारेबाजी की.

11:58 AM

जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से की मुलाकात

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से शनिवार को मुलाकात की और द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी, आर्थिक अवसरों, लोगों के बीच संबंध एवं क्रिकेट समेत कई विषयों पर चर्चा की. जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मिलकर प्रसन्नता हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तिगत शुभकामना संदेश उन्हें दिया. चर्चा के दौरान हमारी रणनीतिक साझेदारी की भावना प्रतिबिंबित हुई. उस संबंध में हाल के घटनाक्रमों से प्रधानमंत्री अल्बनीज को अवगत कराया.’’

09:50 AM

बागेश्वर बाबा के खिलाफ मुस्लिम नेता

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ अब मुस्लिम उलेमाओं ने मोर्चा खोल दिया है. बाबा ने हाल ही में कहा था कि गजव-ए-हिंद का जवाब भगवा-ए-हिंद है. बरेली के मुसलिम धर्म गुरुओं ने कहा है कि बागेश्वर बाबा से कोई वास्ता नहीं रखना चाहिए. बागेश्वर बाबा देश तोड़ रहे हैं.

09:12 AM

सीरिया में आतंकी हमला

सीरिया अभी भूकंप की मार झेल ही रहा था कि यहां एक बड़ा आतंकी हमला हो गया है. हमले में 53 लोगों की जीन चली गई है. हमले के लिए ISIS को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. हालांकि संगठन ने अभी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. हमले में अमेरिका के चार सैनिक भी घायल हो गए हैं.

07:27 AM

एक्टर शहनवाज प्रधान का निधन

बड़ी और छोटी स्क्रीन पर काम चुके बेहतरी अदाकार शाहनवाज प्रधान अब इस दुनिया में नहीं हैं. दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई है. वह 56 साल के थे. वह वही शख्स हैं जिन्होंने 'मिर्जापुर' वेब सीरीज में 'गुड्डू भैया' के ससुर का किरदार अदा किया था. खबर है कि वह किसी फंक्शन में थे और वहीं उनके सीन में तेज दर्द उठा. वह वहीं बेहोश हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

06:47 AM

दिल्ली में फ्री वाई फाई

दिल्ली सरकार जल्द ही अपना बजट पेश करने वाली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली के कोने-कोने में वाई-फाई लगाने के लिए भी बजट पास होगा. दिल्ली के कोने-कोने में वाई-फाई (Free WiFi) लगाने के साथ ही इंटरनेट की स्पीड भी बढ़ाई जाएगी. अगले महीने यानी मार्च के बाद दिल्ली सरकार वाई-फाई सेवा की शुरूआत करेगी. इसके तहत 18 हजार हॉटस्पॉट लागए जाएंगे.

05:44 AM

मुंबई की रघुवंशी मिल में लगी आग

मुंबई के रघुवंशी मिल में भयानक आग लग गई है. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं. वह आग बुझाने की कोशिश रही हैं. मिल से सारा सामान निकाल लिया गया है. किसी भी तरह जानी नुक्सान की कोई खबर नहीं है. यह पहली बार है जब रघुवंशी मिल में आग लगी है. आग पहले तीसरी मंजिल पर लगी उसके बाद यह पहले फ्लोर पर लगी.

Trending news