सिद्दीक कप्पन के बच्चे खुश
रेहाना और उसके बच्चों मुजम्मिल, जिधान और मेहनाज के लिए लगभग ढाई साल का तकलीफदेह इंतजार बृहस्पतिवार की सुबह खत्म होकर खुशी में बदल गया जब ये लोग अपने पति और पिता सिद्दीकी कप्पन से फिर से मिले. कप्पन लखनऊ जिला कारागार से 28 महीने बाद बृहस्पतिवार की सुबह बाहर आए. राहत महसूस कर रहे कप्पन ने रिहा होने के कुछ देर बाद कहा, "मैं दिल्ली जा रहा हूं. मुझे वहां छह हफ्ते रहना है." यह पूछे जाने पर कि जेल में जीवन कैसा रहा, कप्पन ने कहा, "मैंने बहुत संघर्ष किया."