देश में जारी है सर्दी का सितम; जनवरी में भी शीत लहर का प्रकोप: आईएमडी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1503962

देश में जारी है सर्दी का सितम; जनवरी में भी शीत लहर का प्रकोप: आईएमडी

Weather Update: देश में सर्दी का सितम जारी है. बढ़ती ठंड और कोहरे की वजह से जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा कि देश के उत्तरी हिस्सों में 31 दिसंबर से शीत लहर में मज़ीद इज़ाफ़ा देखा जाएगा.

देश में जारी है सर्दी का सितम; जनवरी में भी शीत लहर का प्रकोप: आईएमडी

Weather Update: देश में सर्दी का सितम जारी है. बढ़ती ठंड और कोहरे की वजह से जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा कि देश के उत्तरी हिस्सों में 31 दिसंबर से शीत लहर में मज़ीद इज़ाफ़ा देखा जाएगा.आईएमडी के सीनियर साइंसटिस्ट आर.के. जेनामणि ने कहा कि इस समय साउथ हरियाणा और वेस्ट उत्तर प्रदेश में ठंड का असर ज़्यादा है. जेनामणि ने कहा, पंजाब, हरियाणा, नार्थ राजस्थान और दिल्ली में कड़ाके की ठंड से शीतलहर जारी रहने का अंदेशा है.

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में होगी बर्फ़बारी
सर्द लहर के साथ ही घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि 29 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, लेह और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फ़बारी की उम्मीद ज़ाहिर की जा रही है. आईएमडी के अनुसार 29 दिसंबर को पंजाब के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है, जिसके अवाम को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो यहां सर्द हवाओं का क़हर जारी है. घने कोहरे की वजह से दिल्ली के कुछ इलाक़ों में विज़िबिलिटी कम हो गई, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है. मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठंड
मौसम विज्ञान कार्यालय के अनुसार, घने कोहरे की एक परत और उत्तर से मध्यम बर्फीली ठंडी हवाएं तापमान में इस भारी गिरावट के लिए ज़िम्मेदार हैं. एमईटी कार्यालय ने कहा कि ख़ुश्क और ठंडी हवाएं उत्तर-पश्चिम भारत में जारी रहेंगी. हालांकि, कोहरे की शिद्दत में कमी आ सकती है, जिससे दिन के तापमान में मामूली इज़ाफ़ा हो सकता है जबकि वेस्ट यूपी, दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में  सर्द लहर में कमी देखी जा सकती है. न्यूनतम तापमान में भी मामूली इज़ाफ़ा दर्ज होने की संभावना है. वहीं , वेस्ट हिमालय के ऊपरी इलाक़ों में हल्की बर्फ़बारी हो रही है. 30 और 31 दिसंबर के आसपास बर्फ़बारी तेज़ हो सकती है.

Watch Live Tv

Trending news