PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक पर SC में सुनवाई शुरू, याचिकाकर्ता ने कीं ये मांगें
Advertisement

PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक पर SC में सुनवाई शुरू, याचिकाकर्ता ने कीं ये मांगें

मनिंदर ने याचिका में मामले की जांच, पंजाब के डीजीपी और मुख्य सचिव की बर्खास्तगी की मांग की है.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: पंजाब दौरे में PM मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक (Security Breach) के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई शुरू हो गई है. इम मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने याचिका दाखिल की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर गौर किया. 

मनिंदर सिंह की जानिब से दायर याचिका में कहा गया है कि पंजाब में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई, चूक की वजह से PM मोदी को पंजाब में एक रैली में शामिल हुए बगैर ही वापस दिल्ली लौटना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: पंजाब के CM ने मोदी की 'जान को खतरे' वाले बयान को बताया नौटंकी; कही बड़ी बात

मनिंदर ने याचिका में मामले की जांच, पंजाब के डीजीपी और मुख्य सचिव की बर्खास्तगी की मांग की है. इसके साथ ही बठिंडा जिला न्यायाधीश को पीएम की यात्रा के लिए पुलिस बंदोबस्त से जुड़े दस्तावेज कब्जे में लेने का हुक्म देने को कहा है. याचिका में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई और इस तरह के मामले रोकने की मांग की गई है. 

ख्याल रहे कि पीएम मोदी बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर पहुंचकर 42,750 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं की नींव रखने वाले थे, लेकिन रास्ते में प्रोटेस्ट की वजह से सड़क बंद थी, जिसकी वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा.

Zee Salaam Live TV: 

Trending news