Goa Exit Poll Update 2022: गोवा में फिर जोड़ -तोड़ की सरकार; देखें, किसके खाते में कितनी सीटें?
Advertisement

Goa Exit Poll Update 2022: गोवा में फिर जोड़ -तोड़ की सरकार; देखें, किसके खाते में कितनी सीटें?

Goa Exit Poll Update 2022: गोवा में इस बार सत्ताधारी BJP को कांग्रेस से  कड़ी चुनौती मिलती दिख रही है. हालांकि कोई भी दल बहुमत के जादुई आंकड़े को पार करती नहीं दिख रही है . 

 

Goa Exit Poll Update 2022: गोवा में फिर जोड़ -तोड़ की सरकार; देखें, किसके खाते में कितनी सीटें?

नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर इन पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव ख़त्म हो चुके हैं. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. इससे पहले इन राज्यों के एग्जिट पोल सर्वे आ गए हैं.   ZEE NEWS DESIGN BOXED के एग्जिट पोल के मुताबिक गोवा में अगर सीटों की बात करें तो 40 सीटों वाली विधान सभा में इस बार बीजेपी को 13-18 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 14-19 सीटें मिल सकती हैं. वहीं MGP को 2-5 और आम आदमी पार्टी को 1-3 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 1-3 सीटें जा सकती हैं.  
गोवा विधान सभा बीजेपी और कांग्रेस के अलावा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP), गोवा फारवर्ड पार्टी (GFP) का भी जनाधार है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी गोवा में चुनाव लड़ा है. गोवा में फिलहाल कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों की संख्या का अंतर काफी कम है और ऐसे में पलड़ा किसी भी ओर झुक सकता है. 

कांग्रेस का बढ़ा वोट प्रतिशत 
वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी का वोट फीसद 31 के करीब रहने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 33 फीसदी वोट मिल सकते हैं.  MGP और AAP को 12-12 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. इसके अलावा अन्य के खाते में भी 12 फीसदी वोट जा सकते हैं. 

पिछले चुनाव में किसे मिली थी कितनी सीटें 
गोवा में 2017 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को 40 में से 17 सीटें मिली थीं और सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी को 3 सीटें मिली थीं. लेकिन 13 सीटें जीतने वाली बीजेपी बाद में सरकार बनाने में सफल रही थी. इस बार भी किसी भी दल को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है और ऐसे में नतीजों बाद के समीकरण काफी अहम होने वाले हैं. 

Zee Salaam Live Tv

Trending news