EXIT POLL 2021: पांच रियासतों के एग्जिट पोल जारी, जानें- कहां किसकी बन रही है हुकूमत
Advertisement

EXIT POLL 2021: पांच रियासतों के एग्जिट पोल जारी, जानें- कहां किसकी बन रही है हुकूमत

असम (Assam), केरल (Kerala), पुदुच्चेरी (Puducherry), तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पश्च‍िम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है.

EXIT POLL 2021: पांच रियासतों के एग्जिट पोल जारी, जानें- कहां किसकी बन रही है हुकूमत

नई दिल्ली: असम (Assam), केरल (Kerala), पुदुच्चेरी (Puducherry), तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पश्च‍िम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. केरल, पुदुच्चेरी और तमिलनाडु में जहां एक ही चरण में वोटिंग हुई वहीं असम में तीन और पश्च‍िम बंगाल में 8 मरहलों में इलेक्शन कराए गए. पश्च‍िम बंगाल में आज यानी 29 अप्रैल को आख‍िरी दौर की वोटिंग खत्म होते ही विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग का अमल खत्म हो गया.

इसके साथ ही नतीजों की झलक एग्जिट पोल में देखने को मिल रही है. कई मीडिया हाउसेज की जानिब से अलग-अलग एग्जिट पोल जारी किए गए. कई मीडिया इदारों की जानिब से जारी एग्जीट पोट के मुताबिक, बंगाल में टीएमसी, तमिलनाडु में डीएमके, असम में बीजपी और केरल में LDF हुकूमत बना सकती है.

Times Now-Cvoter Exit Polls for West Bengal: टीएमसी की सीटें 211 से घटकर 158 हो सकती हैं मगर अकसरियत मिलेगी, बीजेपी 115 सीटें जीत सकती हैं. लेफ्ट-कांग्रेस की सीटें 76 से घटकर 19 रह सकती हैं.

असम के लिए India Today-Axis My India का अंदाज़ा:

बीजेपी + : 75-85
कांग्रेस + : 40-50
अन्य : 1-3

पश्च‍िम बंगाल के लिए ABP News-C Voter का एक्ज‍िट पोल

कुल सीट : 294

TMC+ : 152-164
वाम + : 14-25
बीजेपी + : 109-121

तमिलनाडु के लिए ABP News-C Voter का अनुमान..
कुल सीट : 234
ADMK+ : 58-71
DMK+: 160-172
AMMK+ : 0
अन्य : 0-7

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच योगी हुकूमत का बड़ा ऐलान, 25 लाख परिवारों को मिलेगा रोज़गार

Zee Salam Live TV:

Trending news