इस तरह हुआ कॉपीराइट उल्लंघन, WhatsApp से मोबाइल नंबरों को बंद करने का हुक्म
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1895860

इस तरह हुआ कॉपीराइट उल्लंघन, WhatsApp से मोबाइल नंबरों को बंद करने का हुक्म

दिल्ली हाईकोर्ट ने कॉपीराइट उल्लंघन मामले में की WhatsApp नंबरों को इनएक्टिव करने का आदेश दिया है. इस मामले से मोबाइन नंबरों को भी बंद करने का आदेशि दिया है.

 

इस तरह हुआ कॉपीराइट उल्लंघन, WhatsApp से मोबाइल नंबरों को बंद करने का हुक्म

दिल्ली उच्च न्यायालय ने व्हाट्सएप से उन कुछ मोबाइल नंबरों को इनएक्टिव करने का हुक्म दिया है, जिनके जरिये बगैर इजाजत ‘अपना कॉलेज’ से मुताल्लिक एजुकेशनल मटेरियल वितरित किया जा रहा था. जैनेमो प्राइवेट लिमिटेड के एक मुकदमे की सुनवाई करते हुए, न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने कई संस्थाओं को वादी की सामग्री को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल मंच पर डाउनलोड करने, अपलोड करने, शेयर करने और बेचने पर पाबंदी लगा दी. 

सामाग्री को व्हाट्सएप ग्रुप से हटाने का आदेश

जैनेमो प्राइवेट लिमिटेड पाठ्यक्रम मटेरियल देता है और उम्मीदवारों को ‘अपना कॉलेज’ के जरिये नियुक्ति हासिल करने के लिए एजुकेट करता है. न्यायाधीश ने माना कि वादी कॉपीराइट कानून के तहत पाठ्यक्रम सामग्री पर स्वामित्व रखता है और हिदायत की कि उल्लंघन कर सामग्री वितरित करने वाले ऐसे व्हाट्सएप ग्रुपों में से एक को ‘भंग’ कर दिया जाए और ‘‘कॉपीराइट का उल्लंघन कर डाली गई सामग्री’’ वाले यूट्यूब चैनल को हटा दिया जाए.

डेटा के खुलासा करने का आदेशे

टेलीग्राम को आपत्तिजनक चैनलों को ‘ब्लॉक’ करने और उन्हें चलाने वाले लोगों या संस्थाओं के डेटा का खुलासा करने के लिए भी कहा गया है. वादी ने दलील दी कि कई व्यक्ति या संस्थाएं व्हाट्सएप, टेलीग्राम और यूट्यूब पर समूहों और चैनलों के जरिए से इसकी मुद्रित पाठ्यक्रम सामग्री और वीडियो दूसरों के बीच प्रसारित कर रहे हैं, जबकि 500 रुपये से 1,000 रुपये तक के शुल्क पर छात्रों को नामांकित करते हैं. यह भी इल्जाम लगाया गया कि पाठ्यक्रम सामग्री को ऑनलाइन अपलोड करके उपलब्ध कराया गया है. 

मोबाइल नंबर भी इनएक्टिव

जज सिंह ने कहा, ‘‘वादी की कॉपीराइट सामग्री के आगे प्रसार को रोकने के लिए आदेश देने के वास्ते एक मामला बनता है.’’ अदालत ने इस मामले में हाल में पारित एक अंतरिम आदेश में कहा, ‘‘प्रतिवादी संख्या 2- दानिश का मोबाइल नंबर उल्लंघन के सबूत की वजह से व्हाट्सएप पर इनएक्टिव कर दिया जाएगा, क्योंकि यह प्रतिवादी व्हाट्सएप पर सभी व्याख्यान और पीडीएफ प्रश्न साझा कर रहा है. प्रतिवादी संख्या 1- राहुल शाह का मोबाइल नंबर भी इनएक्टिव कर दिया जायेगा.’’

Trending news