Delhi Election Result 2020 : आज क्यों खामोश है शाहीन बाग, कहा किसी पार्टी को हिमायत नहीं
Advertisement

Delhi Election Result 2020 : आज क्यों खामोश है शाहीन बाग, कहा किसी पार्टी को हिमायत नहीं

गुज़िश्ता दो माह से आईन बचाने की मुहिम को लेकर सड़कों पर बैठा शाहीन बाग़ ने आज ख़ामोशी अख़्तियार कर ली।

 

Delhi Election Result 2020 : आज क्यों खामोश है शाहीन बाग, कहा किसी पार्टी को हिमायत नहीं

नई दिल्ली : कुछ ही घंटों में दिल्ली इलेक्शन के रिज़ल्ट आने वाले हैं. दिल्ली की तस्वीर साफ हो जाएगी कि दिल्ली के आवाम ने किसको अपनी डोर सौंपी है. लेकिन रिज़ल्ट के दिन शाहीन बाग खामोश है। ऐसा नहीं है कि वहां मुज़ाहिरा नहीं चल रहा है. शहरियत तरमीमी एक्ट को लेकर एहतेजाज जारी है लेकिन शाहीन बाग के आज की तस्वीर कुछ अलग है।

शाहीन बाग दिल्ली इलेक्शन में एक सियासी मुद्दा रहा है।सियासत में शाहीन बाग को लेकर काफी बातें भी कहीं गईं शाहीन बाग को पाकिस्तान और शाम तक बता दिया गया था लेकिन आज शाहीन बाग की ख़्वातीन आईन बचाने की मुहिम को लेकर आज खामोशी से एहतेजाज कर रही हैं। अपने हाथों में पैग़ाम लेकर, आज धरना है हम किसी पार्टी को सपोर्ट नहीं करते लिखकर मुखालिफ़त दर्ज़ करा रहीं हैं।

दिल्ली के शाहीनबाग में चल रहे मुज़ाहिरे के मुज़ाहिरीन की आज अलग ही हिकमते अमली नजर आ रही है. दिल्ली असेम्बली इंतखाबात (Delhi Assembly Election 2020) के नताइज के सबब शाहीन बाग़ की ख्वातीन आज ख़ामोश एहतेजाज कर रही हैं। उन्होंने मुज़ाहिरे का नाम ही मौन धरना रख लिया, ये ख्वातीन हाथ में पैग़ाम लिखी तख़्तियां लेकर बैठीं हैं लिखा Today is silent protest . ख़ामोश एहतेजाज के ज़रिए ख़्वातीन ये पैग़ाम देना चहती हैं कि वो किसी भी पार्टी को सपोर्ट नहीं करती हैं।

Trending news