खत्म हुई कोरोना की तीसरी लहर! लगातार दूसरे दिन 20 हजार से कम मामले
Advertisement

खत्म हुई कोरोना की तीसरी लहर! लगातार दूसरे दिन 20 हजार से कम मामले

Corona Update: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 206 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,12,109 हो गई. 

प्रतीकात्मक फोटो

नयी दिल्ली: भारत में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बेहद कम हो गया. आज दूसरा दिन है जब कोरोना के केस 20,000 से भी कम आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 16,051 नए कोरोना केस सामने आए जबकि 206 संक्रमितों की जान चली गई. 

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,051 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,28,38,524 हो गई. पिछले 15 दिन से दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम बनी हुई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,02,131 रह गई है.

fallback

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 206 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,12,109 हो गई. 

देश में अभी 2,02,131 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 22,056 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.33 प्रतिशत हो गई है. 

Video:

Trending news