Delhi Election 2020 : हार चुकीं कांग्रेस की अलका लांबा के बयान में हिंदू-मुसलमान का ट्विस्‍ट
Advertisement

Delhi Election 2020 : हार चुकीं कांग्रेस की अलका लांबा के बयान में हिंदू-मुसलमान का ट्विस्‍ट

दिल्ली असेंबली इलेक्शन के नताएज़ के बाद बोलीं कांग्रेस लीडर अलका लांबा, नताएज़ कबूल लेकिन हार नहीं

 

दिल्ली की चांदनी चौक असेंबली सीट पर मुकाबला जितने सख़्त मुक़ाबले के साथ सोचा गया था, उतना नहीं हुआ मामला आम आदमी पार्टी की ओर एकतरफा जाता दिखा, सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई जिसके बाद से लगातार आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party )उम्मीदवार प्रहलाद सिंह साहनी आगे रहे दूसरे नंबर पर बीजेपी (BJP) के सुमन कुमार गुप्ता रहे

दिल्ली असेंबली इलेक्शन (Delhi Assembly Election 2020) में कांग्रेस पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल पाई. कांग्रेस पार्टी की लीडर अलका लांबा (Alka Lamba) ने हार के बाद ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं नतायज को कबूल करती हूँ, लेकिन हार नहीं, हिन्दू-मुस्लिम वोटों का पूरी तरह से पोलराइज़ेशन किया गया है. कॉंग्रेस पार्टी को अब नए चेहरों के साथ एक नई लड़ाई और दिल्ली के अवाम के लिए एक लंबे जद्दो जहद के लिए तैयार होना पड़ेगा. आज लड़ेंगे तो कल जीतेंगे भी।

दिल्ली असेंबली इंतेख़ाबात 2020 में 63 सीटों पर आम आदमी पार्टी अपना कब्ज़ा जमा चुकी है।कांग्रेस पार्टी की लीडर अलका लांबा को भी करारी हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि हार के बाद उन्होंने दिल्ली के अवाम के फैसले को कबूल भी किया साथ ही उन्होंने पार्टी को नसीहत भी दी उन्होंने कहा नए चेहरों के साथ नई लड़ाई के लिए पार्टी को तैयार होना होगा

 

Trending news