UP Election Exit Poll 2022: UP में BJP को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत; जीत सकती है इतनी सीटें
Advertisement

UP Election Exit Poll 2022: UP में BJP को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत; जीत सकती है इतनी सीटें

UP Assembly Election Exit Poll 2022: उत्तर प्रदेश के कुल 403 सीटों में भाजपा गठबंधन को 223 से 248 सीटें मिलती दिख रही है. वहीं सपा गठबंधन को 138 से 157 सीटें मिलती दिख रही है.

UP Election Exit Poll 2022: UP में BJP को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत; जीत सकती है इतनी सीटें

नई दिल्लीः  उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. सोमवार को उत्तर प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण का मतदान भी समाप्त हो गया है. मतदान के बाद एग्जिट पोल में सभी राज्यों के रूझान आ गए हैं. उत्तर प्रदेश के कुल 403 सीटों में भाजपा गठबंधन (BJP) को 223 से 248 सीटें मिलती दिख रही है. वहीं सपा (SP) गठबंधन को 138 से 157 सीटें मिलती दिख रही है. बसपा (BSP) यहां 5 से 11 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस (Congress) को यहां 4 से 9 सीटें मिलती हुई दिख रही है. अन्य दलों की बात करें तो उनके खाते में 3 से 5 सीटें जाती दिख रही है. 

वोटिंग प्रतिशत में भी भाजपा आगे 
उत्तर प्रदेश में अगर वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो यहां भाजपा को कुल मतों का 39 प्रतिशत मत मिलता दिख रहा है, जबकि सपा गठबंधन को 34 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. बसपा की बात करें तो उसे कुल वोटों का सिर्फ 13 फीसदी मत मिलता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस का वोट शेयर सिर्फ 8 फीसदी तक सिमटता दिख रहा है जबकि आप या अन्य दलों को कुल मत का 8 फीसदी वोट मिल सकता है. 

किस चरण में किस दल को बढ़त 
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव कुल सात चरणों में सपन्न हुए हैं. अगर अलग-अलग चरणों और सीटों पर होने वाले चुनाव में भाजपा और अन्य दलों को मिलने वाले सीटों का रूझान इस प्रकार है; 

1. पहला चरण; सीट- 58

BJP+   34- 38
SP+ 19- 21
BSP 1-2
CONG 0
OTH 0

2. दूसरा चरण; सीट- 55

BJP+   21- 23
SP+ 29- 33
BSP 1-2
CONG 0
OTH 0

3. तीसरा चरण; सीट- 59

BJP+  38- 42
SP+ 17- 19
BSP 0
CONG 1-2
OTH 0

4.  चौथा चरण: सीट- 59

BJP+ 41-45
SP+   14-16
BSP 1-2
CONG 0
OTH 0

5. पांचवां चरण;  सीट- 61

BJP+ 36-40
SP+ 18-20
BSP 0
CONG 1-3
OTH 1-3

6. छठा चरण; सीट- 57

BJP+ 30-34
SP+ 19-22
BSP 1-3
CONG 1-3
OTH 0

7.  सातवां चरण; सीट- 54

BJP+ 23-27
SP+ 22-26
BSP 1-3
CONG 1-2
OTH 1-3

 

Zee Salaam Live TV:

Trending news