Assam Election 2021: बीजेपी का चुनावी मेनिफेस्टो जारी, सही NRC समेत 10 बड़े वादे
Advertisement

Assam Election 2021: बीजेपी का चुनावी मेनिफेस्टो जारी, सही NRC समेत 10 बड़े वादे

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के क़ौमी सदर  जेपी नड्डा (JP Nadda) ने असम विधान सभा चुनाव (Assam Assembly Election 2021) के पेश-ए-नज़र गुवाहाटी में पार्टी का चुनावी मेनिफेस्टो जारी किया और साथ ही 10 बड़े वादों का एलान किया.

जेपी नड्डा, फाइल फोटो

गुवाहाटी: बीजेपी ने मंगलवार को असम विधान सभा चुनाव Assam Assembly Election 2021) के लिए इंतखाबी मंशूर (Election manifesto) जारी कर दिया.  इंतखाबी मंशूर (Election manifesto) को जारी करते हुए बीजेपी (BJP) के कौमी सदर  जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कांग्रेस पर जम कर निशाना साथा.

जेपी नड्डा (JP Nadda) ने  कांग्रेस को कड़ी तनक़ीद का निशाना बनाते हुए कहा कि  5 साल पहले तक असम बेकार हो चुका था और उसने अपनी परेशानियों को ह़ल करने की ताक़त खो दी थी. लेकिन  सर्बानंद सोनोवाल और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अच्छी क़ियादत ने असम की तक़दीर बदल दी है. बीजेपी असम में तरक़्क़ी के अमल को मज़ीद रफ़्तार देने के अहल है.

ये भी पढ़ें: बंगाल में भाजपा को नहीं मिल रही होर्डिंग्स लगाने की जगह, TMC पर लगाया ये आरोप

इस दौरान जेपी नड्डा (JP Nadda) ने असम के लिए 10 बड़े वादों की बात की, एक नज़र उन 10 बड़े वादों पर डालें..

  1. मिशन ब्रह्मपुत्र - सैलाब का समस्या दूर करने की कोशिश की जाएगी, ताकि असम की अवाम को इससे परेशानी न हो.
  2. 30 लाख परिवारों को अरुणोदय प्रोग्राम के तहत हर महीने 3 हजार रुपए दिया जाएगा.
  3. ग़ैर क़ानूनी क़ब्ज़ों हटाए जाएंगे और सभी नामघरों को 2.5 लाख रुपये की मदद फ़राहम की जाएगी.
  4. आठवीं से ऊपर की बालिकाओं को साइकिल दिया जाएगा.
  5. असम के लिए सही एनआरसी (Corrected NRC) को नाफ़िज़ किया जाएगा, सुप्रीम कोर्ट के निद्रेशों का पालन किया जाएगा और घुसपैठियों की पहचान की जाएगी.
  6. असम के पॉलिटिकल राइट को प्रोटेक्ट करने के लिए हदबंदी (Delimitation) प्रोसेस को आगे बढ़ाई जाएगी.
  7. असम को आत्मनिर्भर बनाने के लिए असम आहार योजना चलाया जाएगा. इसके लिए माइक्रो और मैक्रो लेवल पर प्लानिंग होगी.
  8. असम को देश का सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करने वाला प्रदेश बनाया जाएगा. सरकारी क्षेत्र में 2 लाख नौकरियां और 8 लाख निजी कंपनियों में नौकरियां निकाली जाएगी.
  9. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उद्यमियों को बढ़ावा देंगे. अनुकूल वातावरण बनाएंगे और आर्थिक सहायता देंगे.
  10. तमाम नागरिकों को जमीनी हक दिया जाएगा. जिनके पास जमीन नहीं है, उनको  मल्कियत फ़राहम की जाएगी.

ग़ौरतलब है कि असम में पिछले 5 साल से बेजीपी सरकार है. पार्टी इस बार फिर सर्वानंद सोनोवाल और हेमंता बिस्वा सरमा की क़ियादत में  सरकार बनाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें: अमेरिका में फायरिंग से हड़कंप, पुलिस अफसर समेत इतने लोगों की हुई मौत

असम की 126 सीटों पर 3 मरहलों में वोटिंग
असम (Assam) की 126 सीटों के लिए तीन मरहलों  में वोटिं होगी. रियासत में 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि 2 मई को चुनावों के नतीजों का एलान किया जाएगा. असम में पहले चरण में 47 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके बाद दूसरे चरण में 39 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान होगा.

Zee Salam Live TV:

Trending news