PM Modi ने कसा तंज, तो Kejriwal ने निकाल ली लिस्ट; बोले क्या यह है फ्री रेवड़ी बेचना?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1260455

PM Modi ने कसा तंज, तो Kejriwal ने निकाल ली लिस्ट; बोले क्या यह है फ्री रेवड़ी बेचना?

Arvind Kejriwal on PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी के फ्री रेवड़ी वाले बयान पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने पूरी लिस्ट निकाल कर गिनाते हुए कहा है कि क्या यह है फ्री रेवड़ी बेचना.

PM Modi ने कसा तंज, तो Kejriwal ने निकाल ली लिस्ट; बोले क्या यह है फ्री रेवड़ी बेचना?

Arvind Kejriwal on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रेवड़ी कल्चर का जिक्र करते हुए विपक्ष पर हमला बोला. जिस पर अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने पीएम के इस बयान पर नाराजगी जाहिर की है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि अरविंद फ्री रेवड़ी बाट रहा है. केजरीवाल कहते हैं कि मुझे गालियां दी जा रही हैं. मैं लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या मैं गलती कर रहा हूं.

केजरीवाल बोले फ्री शिक्षा देकर क्या गलती की?

अरविंद केजरीवाल ने अपनी शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं, इन्हें मुफ्त शिक्षा देकर क्या मैं गुनाह कर रहा हूं? अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहली बार सरकारी स्कूलों में 99 फीसदी से ज्यादा नतीजें सामने आए हैं. 4 लाख से ज्यादा बच्चों का प्राइवेट स्कूलों से सरकारी स्कूलों में दाखिला कराया गया है. केजरीवाल ने कहा कि ये रेवड़ी नहीं है, यह काम 1947-1950 मे हो जाना चाहिए था.

दिल्ली में किया जाता है मुफ्त इलाज

उन्होंने कहा दुनियाभर में दिल्ला इकलौता ऐसा देश है जहां लोगों का मुफ्त इलाज किया जाता है. 50 लाख का भी ऑपरेशन हो तो वह निशुल्क होता है. क्या यह फ्री रेवड़ी है. एक्सिडेंट होने पर आप किसी को कितने भी महंगे अस्पताल में ले जाएं. उसका खर्चा फरिश्ते स्कीम के ज़रिए उठाया जाता है.

13 हजार लोगों की बची जान

अरविंद केजरीवाल ने कहा फरिश्ते स्कीम के जरिए 13 हजार लोगों की जान बचाई जा चुकी है. उनसे पूछिए कि क्या यह फ्री रेवड़ी है. केजरीवाल ने कहा कि आपके मंत्रियों को फ्री बिजली मिलती है, अगर हम आम लोगों को दें तो क्या वह फ्री रेवड़ी बेचना है. केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार 17 हजार लोगों को फ्री योगा सिखा रही है और तकरीबन 45 हजार बुजुर्ग मुफ्त तीर्थयात्रा कर चुके हैं. लेकिन मुझे कहा जा रहा है कि फ्री में रेवड़ी बाट रहा है.

Trending news