Amul के बाद Mother Dairy ने भी बढ़ाई दूध की कीमतें, बताई यह वजह
Advertisement

Amul के बाद Mother Dairy ने भी बढ़ाई दूध की कीमतें, बताई यह वजह

कंपनी ने अपने बयान में कहा, 'अपनी तरल दूध की कीमतों को 11 जुलाई, 2021 से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने पर मजबूर है.' 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है वहीं दूध की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. अमूल दूध (Amul Milk) के बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध की कीमतों में बढ़ौतरी कर दी है. मदर डेयरी ने 2 रुपये प्रति लीटर इजाफे का ऐलान किया है. साथ ही यह भी बताया है कि नई कीमतें 11 जुलाई से लागू होंगी. 

यह भी देखिए: Petrol Diesel Price: फिर बढ़ीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए क्या हैं नए रेट

कंपनी ने अपने बयान में कहा, 'अपनी तरल दूध की कीमतों को 11 जुलाई, 2021 से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने पर मजबूर है.' मदर डेयरी ने आगे कहा, 'कंपनी सभी इनपुट लागतों पर महंगाई का दबाव झेल रही है जो पिछले एक साल में कई गुना बढ़ गया है और जारी वैश्विक महामारी के चलते दूध पैदावारी में भी उसे मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.'

यह भी देखिए: Eid Ul Adha 2021: बकरे पर लिखा है 'मोहम्मद', कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

कंपनी ने कहा कि यह ध्यान देना होगा कि पिछले तीन-चार हफ्तों में अकेले दूध की कृषि कीमतों में लगभग चार फीसद का इजाफा हुआ है. पिछले एक साल में दूध की खरीद के लिए ज्यादा कीमतें अदा करने के बावजूद, कस्टमर्स के लिए कीमत नहीं बढ़ाई गई थी. इन नई दरों के साथ, दूध की कीमतों में चार फीसद का संशोधन हो रहा है.'

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news