Amul और Mother Dairy के बाद इस कंपनी ने भी बढ़ायी दूध की कीमत, लोगों को लगा झटका; ये है ताज़ा रेट
Advertisement

Amul और Mother Dairy के बाद इस कंपनी ने भी बढ़ायी दूध की कीमत, लोगों को लगा झटका; ये है ताज़ा रेट

Milk Price Hike: त्योहारों के समय में दूध के दामों में यह बढ़ोतरी लोगों को और खटक रही है. अमूल और मदर डेरी के बाद यह बढ़ोत्तरी भोपाल दुग्ध संघ ने की है. जिसनें अपने सांची दूध के दामों में 3 रुपए से लेकर 5 रुपए तक का इजाफा किया है.

Amul और Mother Dairy के बाद इस कंपनी ने भी बढ़ायी दूध की कीमत, लोगों को लगा झटका; ये है ताज़ा रेट
 
Milk Price: Amul और Mother Dairy दूध कंपनी के बाद अब एक और कंपनी ने दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. पहले से मंहगाई से परेशान लोगों को एक और झटका लग गया है. त्योहारों के समय में दूध के दामों में यह बढ़ोतरी लोगों को और खटक रही है. अमूल और मदर डेरी के बाद यह बढ़ोत्तरी भोपाल दुग्ध संघ ने की है. जिसनें अपने सांची दूध के दामों में 3 रुपए से लेकर 5 रुपए तक का इजाफा किया है.
 
21 मार्च से दूध की कीमतों में वृद्धि होंगी
भोपाल दुग्ध संघ ने कहा कि 21 मार्च से दूध की कीमतों में वृद्धि होंगी. लेकिन 15 अप्रैल तक अग्रिम कार्ड धारकों को पुराने दाम पर ही दूध मिलेगा क्योंकि उन्होंने पहले से ही दूध की कीमत का भुगतान किया हुआ है. फिर 16 अप्रैल उन्हें भी नई कीमतों के तहत दूध दिया जाएगा.
 
 
 
कितना बढ़ा दूध की कीमत
Full Cream Milk (500ML)-  27 रूपये से 29 रूपये 
Full Cream Milk (1L)- 53 रूपये से 57 रूपये
Standard Milk(500ML)-  25 रूपये से 27 रूपये
Toned Milk(500ML)- 22 रूपये से 24 रूपये
Double Toned Milk (500ML)- 20 रूपये से 22 रूपये
Double Toned Milk (200ML)- 09 रूपये से 10 रूपये
Tea Special Milk-  43 रूपये  से  47 रूपये
 
Video:

Trending news