पंजाब में AAP सरकार बनने के सवाल पर CM चन्नी ने दिया बयान, कहा- कोई बदलाव नहीं होगा
Advertisement

पंजाब में AAP सरकार बनने के सवाल पर CM चन्नी ने दिया बयान, कहा- कोई बदलाव नहीं होगा

सीएम चन्नी ने कहा कि "अगर कांग्रेस के बजाए AAP सत्ता में आती है, तो कोई बदलाव नहीं होगा क्योंकि उनके पास वो राजनीतिक नेता हैं जो हर तरफ से खारिज हो चुके हैं. वो न तो क्रांतिकारी है और न ही वो भगत सिंह के शिष्य हैं." सीए चन्नी ने कहा कि "अरविंद केजरीवाल झूठे हैं."

फाइल फोटो

चंडीगढ़: पंजाब में विधानसभा चुनाव बीते कल यानी 20 फरवरी को संपन्न हुआ. चुनाव से पहले तमाम सियासी पार्टियों ने जोर आजमाइश की. यहां कई पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. लोग बेसब्री से 10 मार्च का इंतजार कर रहे हैं, जब चुनाव के नतीजे आएंगे. इसी दरमियान पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बताया है कि अगर पंजाब में कांग्रेस नहीं जीती तो क्या होगा. 

सीएम चन्नी ने कहा कि "अगर कांग्रेस के बजाए AAP सत्ता में आती है, तो कोई बदलाव नहीं होगा क्योंकि उनके पास वो राजनीतिक नेता हैं जो हर तरफ से खारिज हो चुके हैं. वो न तो क्रांतिकारी है और न ही वो भगत सिंह के शिष्य हैं." सीए चन्नी ने कहा कि "अरविंद केजरीवाल झूठे हैं."

यह भी पढ़ें: Hijab Controversy: कर्नाटक के कॉलेज ने दी हिजाब पहनने की इजाजत, इसलिए लेना पड़ा फैसला

वहीं कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह ने कहा कि "नवजोत सिंह सिद्धू 5 साल तक जनता के बीच नहीं गए. सिद्धू के शब्द लोगों को चुभते हैं. ये कांग्रेस की जीत को भी प्रभावित कर सकता है."

ख्याल रहे कि पंजाब में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और BJP के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. पंजाब एसेम्बली इलेक्शन के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. जानकारों के मुताबिक पंजाब में किसी भई पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा.

Video:

Trending news