Coronavirus: 87 साला खालिदा बेगम ने हज के लिए इकट्ठा किए 5 लाख रुपये किए दान
Advertisement

Coronavirus: 87 साला खालिदा बेगम ने हज के लिए इकट्ठा किए 5 लाख रुपये किए दान

खालिदा बेगम ने इस साल हज के लिए जाना था लेकिन लॉकडाउन की वजह से वो हज पर नहीं जा रही हैं और हज के लिए इकट्ठा किए गए 5 लाख रुपये उन्होंने सेवा भारती जम्मू में दान कर दिए हैं.

Coronavirus: 87 साला खालिदा बेगम ने हज के लिए इकट्ठा किए 5 लाख रुपये किए दान

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से जंग के लिए जहां कुछ लोग अपनी महनत की कमाई दान कर रहे हैं वहीं कुछ बच्चे भी अपने पिग्गी बैंक खाली कर रहे हैं और उसमें रखी रकम का कोरोना की वजह से पैदा हुए बोहरान में इस्तेमाल करने के लिए दे रहे हैं, वहीं जम्मू से भी एक ऐसी ही खबर आ रही है जिसमें एक बुज़ुर्ग खातून ने हज के लिए इकट्ठा किए 5 लाख रुपये दान देने का फैसला किया है. 

दरअसल खालिदा बेगम ने इस साल हज के लिए जाना था लेकिन लॉकडाउन की वजह से वो हज पर नहीं जा रही हैं और हज के लिए इकट्ठा किए गए 5 लाख रुपये उन्होंने सेवा भारती जम्मू में दान कर दिए हैं. बता दें कि खालिदा बेगम जम्मू-कश्मीर के एलजी के सलाहकार की मां हैं, 87 साला खालिदा बेगम का कहना है कि उनका पैसा जम्मू-कश्मीर में गरीब और ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाए. इसलिए उन्होंने कोरोना महामारी से जंग के बीच लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए काम कर रही सेवा भारती को 5 लाख रुपये दान देने का दान दिया है.

बता दें कि हिंदुस्तान कोरोना वायरस से जंगी सतह पर लड़ाई लड़ रहा है और इस बीमारी अब तक 1251 मरीज़ मुतास्सिर हैं जबकि 32 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 100 के करीब लोगों का कामयाब इलाज भी हुआ है. 

Zee Salaam Live TV

Trending news