देखिए मोनालिसा का बेडरूम डांस, कहा- 'तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो'
हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने डांस का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो "तुम तो धोखे बाज हो" गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आ रही हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: बिग बॉस-10 (Bigg Boss 10) में आने वाली भोजपुरी अदाकारा मोनालिसा इस समय टीवी इंडस्ट्री की बड़ी अदाकारों में शुमार की जाती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मोनालिसा के 4.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. मोनालिसा के लाखों फैंस हैं और अपने फैंस के लिए वो आए रोज सोशल मीडिया पर नई तस्वीरें और डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं.
यह भी देखिए: Hasin Jahan की तस्वीर यह देखकर बोला यूजर- "अब और स्विंग करेगा Shami"
हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने डांस का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो "तुम तो धोखे बाज हो" गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आ रही हैं. इस गाने में वो बिल्कुल करिश्मा कपूर की तरह एक्टिव कर रही हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा है, 'जब साजन गए देहरादून'. मोनालिसा के इस डांस वीडियो को अब तक लगभग 52 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं 600 से ज्यादा कमेंट्स हासिल हुए हैं. मोनालिसा के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'अरे मोनालिसा के साजन जी विक्रांत जल्दी जाइए इनके पास.'
ZEE SALAAM LIVE TV
More Stories